SL-W vs SA-W Dream11 महिला टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 12, 2018 1:24 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 1:45 pm IST

SL-W vs SA-W Dream11 Team|Sri Lanka Women vs South Africa Women

SL-W vs SA-W Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

St. Lucia 13 November at 5:30 AM

 

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को South Africa की टीम का सामना Sri Lanka से होगा। South Africa की टीम Sri Lanka के मुकाबलें काफी मजबूत नजर आ रही है। South Africa की टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेंगी। वही Sri Lanka का यह दूसरा मुकाबला होगा। Sri Lanka का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

South Africa की टीम का प्रदर्शन दोनों पैक्टिस मैच में कुछ खास नही रहा था। पहले पैक्टिस मैच में टीम को Pakistan के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। वही दूसरे मैच में टीम को Australia ने शिकस्त दी थी। दोनों ही पैक्टिस मैच में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फलॉप रही थी। हालांकि टीम ने वर्ल्ड कप से पहले Windies के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की थी। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Lizelle Lee, Mignon Du Preez , Laura Wolvaardt जैसी शानदार बल्लेबाज मौजूद है। Lizelle ने Windies के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी।

टीम के पास Dane Van Niekerk , Marizanne Kapp जैसी दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटनें का दम रखती है। वही गेंदबाजी में Shabnim Ismail, Zinte Mali, Moseline Daniel जैसी शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है।

वही Sri Lanka की टीम India की टीम के हाथों 0-4 से हार कर यहां पहुंची है। टीम को दोनों पैक्टिस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। टीम बल्लेबाजी में Chamari Atapattu , Hasini Perera पर जरुरत से ज्यादा निर्भर नजर आयी है। टीम को अगर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करनी है, तो इन दोनों को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को संभालना होगा। वही टीम को एकजुटता भी दिखानी होगी।

 

SL-W vs SA-W Team News

South Africa की ऑफ स्पिनर Raisibze Ntozakhe को संदिग्ध ऐक्शन के चलते टीम से बाहर किया गया है।वही Sarrah Smith चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इन दोनों की जगह Yolani Fourie, Moseline Daneils को टीम में शामिल किया गया है।

Trisha Cherry चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनकी जगह Faye Tunellicliff को टीम में शामिल किया गया है।

 

 

 SL-W vs SA-W Playing 11

 

Sri Lanka Women Playing 11

विकेटकीपर – Rebeca Vandort

बल्लेबाज – Hasini Perera, Yasoda Mendis, Eshnai Lokusuriyage

ऑलराउंडर –  Chamari Atapattu, Shashikala Siriwardene, Oshadi Ranasinghe

गेंदबाज – Udeshika Prabodhani, Sripali Weerakkody, Sugandika Kumari, Kavisha Dilhari

 

South Africa Women Playing 11

विकेटकीपर – Lizelle Lee

बल्लेबाज – Mignon Du Preez, Laura Wolvaardt, Sune Luus, Robyn Searle, Chloe Tyron,

ऑलराउंडर –  Marizanne Kapp, Dan van Niekirk

गेंदबाज – Zintle Mali, Tumi Sekhkhune, Shabnim Ismail

 

यह भी पढ़े – EN-W vs BD-W Dream11 Match Prediction

 

SL-W vs SA_W SQUAD

Sri Lanka Women Squad – Eshani Lokusuriyage, Chamari Athapaththu (c), Ama Kanchana, Hasini Perera, Nilakshi de Silva, Rebeca VandortOshadi Ranasinghe, Yasoda Mendis, Sripali Weerakkody, Dilani Manodara, Udeshika Prabodhani Kavisha Dilhari, Shashikala Siriwardene, Inoshi Priyadharshani, Sugandika Kumari

South Africa Women Squad –  Chole Tyron, Shabnim Ismail,Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Mignon du Preez, Robyn Searle, Masabata Klaas, Lizelle Lee, Moseline Daniels, Tumi Sekhukhune, Zintle Mali, Laura Wolvaardt, Yolani Fourie, Sune Luus

 

SL-W vs SA_W Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Lizelle Lee बेहतर विकल्प होगी। Lizelle ने Windies के खिलाफ हुई सीरीज में काफी रन किए थे। ऐसे में वो अच्छे पॉइंट दिला सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Mignon Du Preez, Laura Wolvaardt, Hasini Perera, Yasoda Mendis सबसे अच्छी ऑप्शन रहेंगी। Mignon अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखती है। वही Hasini Perera पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में है।

ऑलराउंडर – Dane Van Niekerk , Chamari Atapattu सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगी। दोनों ही प्लेयर बल्ले और दोनों से अहम योगदान दे सकती है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Udeshki Prabodhani, Tumi Sekhukhune, Zintle Mali अच्छी विकल्प होगी। यह गेंदबाज अहम विकेट लेकर अच्छे पॉइंट दिला सकती है।

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article