NZ-W vs IN-W Dream11 महिला टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 8, 2018 4:15 pm IST|Updated on: Nov 8, 2018 4:15 pm IST

NZ-W vs IN-W Dream11 Team| India Women vs New Zealand Women

NZ-W vs IN-W Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

Guyana, November 09 at 8:30 PM IST

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शुक्रवार से वेस्टइंडीज में होगा. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में India टीम का मुकाबला New Zealand की टीम से होगा। दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट का आगाज जीत से करना चाहेगी।

India टीम पिछले t20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को भुलाकर इस बार शानदार आगाज करना चाहेगी। टीम ने पिछली कुछ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। Harmanpreet की अगुवाई में पहली बार खेल रही टीम India इस दफा शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टीम के पास बल्लेबाजी में Mithali Raj , Smriti Mandhana , कप्तान Harmanpreet Kaur जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। जो की किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने का दम रखते है।

वही टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Poonam Yadav, Ekta Bisht जैसी शानदार गेंदबाज मौजूद है। हालांकि Pooja Vastrakar को पैक्टिस मैच में लगी चोट ने टीम को थोड़ा परेशान जरुर कर दिया है। टीम के पास Anuja Patil और Deepti Sharma जैसे दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती है।

वही दूसरी तरफ New Zealand की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की पसंदीदा टीम में से एक है। टीम के पास बेहद अनुभवी और शानदार खिलाड़ी मौजूद है, जो की टीम की ताकत है। टीम के पास बल्लेबाजी में जहां Suzie Bates , Amy Satterthwaite जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। वही टीम के पास Sophie Devine, Jess Watkin दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो किसी भी मैच को अकेले दम पर पलटने का दम रखते है।

टीम के पास गेंदबाजी में Leigh Kasperek , Lea Tahuhu Amelia Kerr  जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जो की किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है। टीम इस टूर्नामेंट में सबसे संतुलित और मजबूत टीम नजर आए रही है।

 

NZ-W vs IN-W Team News

Pooja Vastrakar पैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। वो इस मैच को मिस कर सकती है।

 

यह भी पढ़े – We have Plenty of Winners: Smriti Mandhana

 

 NZ-W vs IN-W Playing 11

India Women Playing 11

विकेटकीपर – Taniya Bhatia

बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Veda Krishnamurthy

ऑलराउंडर – Harmanpreet Kaur, Deepti Sharma

गेंदबाज – Poonam Yadav, Radha Yadav ,Ekta Bisht, (Doubt: Arundhati Reddy, Pooja Vastrakar)

 

New Zealand Women Playing 11

विकेटकीपर – Katey Martin

बल्लेबाज – Maddy Green, Hayley Jensen, Suzie Bates,  Anna Peterson

ऑलराउंडर – Amy Satterthwaite, Sophie Devine, Amelia Kerr

गेंदबाज –  Leigh Kasperek , Lea Tahuhu, Jess Watkin

 

NZ-W vs IN-W SQUAD

New Zealand Women squad: Amy Satterthwaite(c), Suzie Bates, Bernadine Bezuidenhout, Sophie Devine, KE Ebrahim, Maddy Green, Holly Huddleston, Hayley Jensen, Leigh Kasperek, Amelia Kerr, Katey Martin, Lea Tahuhu, Jess Watkin, Anna Peterson, Hannah Rowe

 

India Women squad: Harmanpreet Kaur(c), Smriti Mandhana, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Veda Krishnamurthy, Deepti Sharma, Taniya Bhatia, Poonam Yadav, Radha Yadav, Anuja Patil, Ekta Bisht, Dayalan Hemalatha, Mansi Joshi, Pooja Vastrakar and Arundhati Reddy.

 

 NZ-W vs IN-W Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Katey Martin अच्छी विकल्प होगी। Katey के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत मौजूद है। ऐसे में वो अच्छे पॉइंट दिला सकती है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में  Mithali Raj, Harmanpreet Kaur, Suize Bates, Amy Satterthwaite  सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगी। Suize Bates औऱ Mithali के पास बेहद अनुभवी मौजूद है। वो इस मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का दम रखते है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sophie Devine, Amelia Kerr, Deepti Sharma  सबसे अच्छी चॉइस होगी। Sophie अकेले ही इस मैच में काफी इंपैक्ट डाल सकती है।

गेंदबाज –  गेंदबाजी में  Leigh Kasperek, Poonam Yadav, Lea Tahuhu सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Kasperek ने पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के दम पर काफी सनसनी फैलाई है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article