VBK VS MAD DREAM 11 PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS , PLAYING 11
Published on: Jul 24, 2018 4:34 pm IST|Updated on: Jul 24, 2018 4:36 pm IST
तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में Madurai Panthers और VB Kanchi Veerans की टीम से डिंडीगुल के NPR कॉलेज ग्राउंड पर भिड़ेगी। इस मुकाबले में Madurai Panthers की टीम VB Kanchi Veerans की टीम से भिड़ेगी तो Panthers की सीधी नज़र लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करने पर होगा वहीं VB Kanchi Veerans की टीम जिसे अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है,वह हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा।
Madurai Panthers का पिछला मुकाबला TUTI Patriots के खिलाफ हुआ था। इस मुकाबले में Panthers ने बाज़ी मारी थीं वहीं VB Kanchi Veerans ने अपना पिछला मुकाबला Dindigul Dragons के खिलाफ खेला था जिसमें Veerans को लगातार तीसरी हार का सामना करना परा था।
Madurai Panthers की टीम टूर्नामेंट में अब तक Arun Karthik पर ही अधिक निर्भर रही है ऐसे में यह टीम चाहेगी की उसके अन्य बल्लेबाज़ भी फॉम में आएं ताकि आसानी हो। दूसरी ओर Veerans की बात करें तो यह टीम Mokit और Rokins के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
VBK VS MAD TEAM NEWS
Madurai Panthers अपनी पिछली टीम के साथ ही उतर सकता है जबकि Veerans की ओर से एक या दो बदलाव संभव है खास कर गेंदबाज़ी विभाग में।
VBK VS MAD PALYING 11
VB Kanchi Veerans
विकेटकीपर : Suresh Lokeshwar
बल्लेनज़ : K Vishal Vaidhya, P Francis Rokins, V Subramania Siva
ऑलराउंडर : Sanjay Yadav, Baba Aparajith (संशय : S Ashwath)
गेंदबाज : Sunil Sam, Aushik Srinivas, RS Mokit Hariharan (संशय : R Silambarasan)
Madurai Panthers
विकेटकीपर : Arun Karthik
बल्लेबाज़ : D Rohit, Shijit Chandran, Thalaivan Sargunam, Nilesh Subramanian
ऑलराउंडर : Jagatheesan Kousik Abhishek Tanwar
गेंदबाज : Varun Chakravathi, Rahil Shah, Kiran Akash, (संशय : R Karthikeyan)
VBK VS MAD DREAM 11 KEY PLAYERS
Kanchi Veerans
Veerans की टीम RS Mokit Hariharan , P Francis Rokins और K vishal Vaidhya पर बल्लेबाज़ी विभाग में काफी नर्भर करेगी।
S Sam इस टीम के कामयाब गेंदबाज रहे हैं।
Madurai Panthers
KB Arun Karthik और PS Chandran ने बल्लेबाज़ी जबकि Varun Chakravathi ने गेंदबाज़ी संभाला हैं।
VBK VS MAD DREAM 11 TEAM