RUB VS VBK DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 4, 2018 4:31 pm IST|Updated on: Aug 4, 2018 4:31 pm IST

रविवार के दिन यानी 05 अगस्त को तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाएंगे। रविवार को खेले जाने वाले मुकबले इस टूर्नामेंट के तीसरे सीज़न के लीग स्टेज का आखरी मुकाबला भी होगा। ये दोनो मुकाबले इंडिया सीमेंट कम्पनी ग्रांउड, तिरुनलवली में खेले जानेगे।

रविवार का पहला मैच VB Kanchi Veerans और Ruby Trichy Warriors के बीच खेला जाएगा। Kanchi Veerans के अगले राउंड में जाने की सारी संभावनाए खत्म हो चुकी है वहीं Ruby Trichy Warriors के लिए अगले राउंड में प्रवेश पाने की उम्मीद अब भी बची हुई है।

Trichy Warriors अगर इस मुकाबले में Kanchi Veerans को बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रहती है तो यह प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित कर लेगा। अब Warriors पर इस मैच में जीत हासिल करने का दबाव रहेगा जबकि बाहर हो चुकी Veerans खुले मन से खेलेगी जो की Warriors का कम बिगाड़ भी सकता है।

 

RUB VS VBK TEAM NEWS

kanchi Veerans ने अपने दल के 19 खिलाड़ियों में से 18 की आज़मा चुकी है लेकिन अब भी मैच जिताऊ खिलाड़ी की तलाश इसे है।

Trichy Warriors ने पिछले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी ऐसे में इस मुकाबले में विनिग साइड के साथ ही उतरने की संभावना है।

 

RUB VS VBK PLAYING 11

Ruby Trichy Warriors

विकेटकीपर: K Mani Bharathi

बल्लेबाज़: S Aravind, Suresh Kumar, Bharath Shankar

ऑलराउंडर : Baba Indrajith(c), Chandrasekar Ganapathy, R Sonu Yadav

गेंदबाज: Kannan Vignesh, Dakshinamoorthy Kumaran, DT Chandrasekhar, M S Sanjay

 

VB Kanchi Veerans

विकेटकीपर: S Chandrashekar

बल्लेबाज़: S Arun, K Deeban Lingesh, RS Mokit Hariharan, P Francis Rokins

ऑलराउंडर : Baba Aparajith(c), Sanjay Yadav, RS Mokit Hariharan

गेंदबाज़: R Divakar, Sunil Sam, Aushik Srinivas (संशय: S Arun)

RUB VS VBK DREAM 11 KEY PLAYERS

Ruby Trichy Warriors

• Suresh Kumar
• Baba Indrajith
• Ganapathi Chandrasekar
• R Sonu Yadav

VB Kanchi Veerans

• Mokit Hariharan
• Vishal Vaidya
• Aushik Srivinas
• R Divakar

RUB VS VBK DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article