RUB VS LYC DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 22, 2018 8:01 pm IST|Updated on: Jul 23, 2018 1:25 pm IST
सोमवार को जब तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के अपने अगले मुकाबले के लिए Ruby Trichy Warriors की टीम Lyca Kovai Kings के खिलाफ खेलने उतरेगी तो Ruby Trichy की नज़र इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी।
Ruby Trichy Warriors ने तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसने पहले मुकाबले में 11 जुलाई को Dindigul Dragons को हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में Chepauk Super Gillies को हराया था।
दूसरी ओर Lyca Kovai Kings ने अब तक अपने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से इसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। अब Kings के लीग स्तर के 4 मुकाबले और बचे हुए हैं और अगर Lyca Kings को प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो अपने चारों मैच जीतने होंगे।
RUB VS LYC TEAM NEWS
लगातार दो मैच जीतने वाली Ruby Trichy Warriors की टीम इस मैच के लिए अपने पिछले मैच वाली ही प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है जबकि Lyca Kovai Kings अपने अंतिम एकादश में एक या दो बदलवा कर सकता है।
RUB VS LYC PLAYING 11
Ruby Trichy Warriors
विकेटकीपर : K Mani Bharathi
बल्लेबाज़ : Baba Indrajith, Bharath Shankar, S Aravind, Suresh Kumar
ऑलराउंडर : Chandrasekar Ganapathy (संशय: MS Sanjay)
गेंदबाज : R Sonu Yadav, Kannan Vignesh, Dakshinamoorthy Kumaran (संशय: Lakshmi Narayanan)
Lyca Kovai Kings
विकेटकीपर : Ravi Kumar Rohith
बल्लेबाज़ : Abhinav Mukund, Shahrukh Khan (संशय : Ashwin Venkataraman, Pradosh Ranjan Paul)
ऑलराउंडर : Antony Dhas, Akkil Srinaath
गेंदबाज : T Natarajan, S Ajith Ram, Prasanth Rajesh, Krishnamoorthy Vignesh
RUB VS LYC DREAM 11 KEY PLAYERS
Lyca Kovai Kings
Kings की ओर से अलग अलग मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान किया हैं। इस समय Abhinav Mukund, Shahrukh Khan और Akki Srinaath बल्लेबाज़ी में अच्छा कर रहे हैं।
गेंदबाज़ी में MP Rajesh ने 3 मैच में 6 विकेट निकाले हैं।
Ruby Trichy Warriors
SS Kumar और Ganapataye पर टीम निर्भर करेगी।
RUB VS LYC DREAM 11 TEAM