LYC VS MAD DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 3, 2018 3:26 pm IST|Updated on: Aug 3, 2018 3:26 pm IST
TNPL का तीसरा सीज़न अपने अंतिम दौर तक आ पहुंचा है जहां अब आने वाले मैच में टूर्नामेंट के प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों का फैसला होना हैं इसी कड़ी में टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में Lyca Kovai Kings की टीम Madurai Panthers की टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले में Kovai Kings के लिए करो या मरो वाली स्तिथि है। अगर kings को प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित करना है तो इसे हर हाल में इस मुकाबले में जीत हासिल करना ही होगा।
दूसरी ओर इस मैच की दूसरी टीम Madurai Panthers के लिए यह टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है। इसे टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना परा था लेकिन इसके बाद Panthers ने पीछे घूम कर नही देखा है। Panthers इसके बाद लगातार 5 मैच जीत कर खुद का स्थान प्लेऑफ के लिए सुरक्षित कर चुका है। प्लेऑफ के मुकाबले से पहले टीम जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।
LYC VS MAD TEAM NEWS
दोनो टीमें इस मैच में एक दो बदलाव कर सकती है।
Panthers लगातर जीत के बाद कुछ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आज़मा सकती है जबकि Kings टीम में बेहतर खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगा।
LYC VS MAD PLAYING 11
Lyca Koval Kings
विकेटकीपर: Ravi Kumar Rohith
बल्लेबाज़: Abhinav Mukund, Shahrukh Khan, Ashwin Venkataraman
ऑलराउंडर: Antony Dhas, Akkil Srinaath
गेंदबाज: T Natarajan, S Ajith Ram, Prasanth Rajesh, Krishnamoorthy Vignesh, S Manigandan
Madurai Panthers
विकेटकीपर: Nilesh Subramanian
बल्लेबाज़: Arun Karthik, D Rohit, Shijit Chandran, Thalaivan Sargunam, R Karthikeyan
ऑलराउंडर: Rahil Shah
गेंदबाज: Abhishek Tanwar, Kiran Akash, Varun Chakravathi, Jagatheesan Kousik
LYC VS MAD DREAM 11 KEY PLAYERS
Lyca Kovai Kings
M Shahrukh Khan ने 6 मैच में शानदार 278 रन बना चुके हैं।
टीम के प्रमुख गेंदबाज S ajith Ram और MP Rajesh रहे हैं। दोनो के नाम 9 – 9 विकेट दर्ज हैं।
Madurai Panthers
Arun Karthik टूर्नामेंट में अबतक 300 से अधिक रन बना चुके हैं।
Panthers की ओर से सबसे अधिक विकेट Varun Chakravathi ने लिए हैं।
LYC VS MAD DREAM 11 TEAM