LYC VS DIN DREAM 11 PREDICTION , तमिलनाडु T20 प्रीमियर लीग , Team News , Playing 11

Published on: Jul 17, 2018 3:22 pm IST|Updated on: Jul 17, 2018 3:26 pm IST

तमिलनाडु T20 प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में Madurai Panthers पर शानदार जीत दर्ज करने वाली Dindigul Dragons अब अगले मुकाबले में Lyca Kovai Kings के खिलाफ NPR कॉलेज ग्राउंड में आमने सामने होगी।

 

Dindigul Dragons के कप्तान Ravichandran Ashwin ने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा योगदान किया हैं और कप्तानी की ज़िम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं। Dindigul Dragons के कोच Kedarnath टीम के इस प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा की पिछले मैच में जिस तरह से टीम ने 170 के टार्गेट के पीछा कर के जीत हासिल की,वह सराहनीय है । टीम अब अच्छी लय में है और अगले मुकाबले के लिए तैयार है।

 

Lyca Kovai Kings इस मुकाबले में पिछली मैच में मिली जीत के कारण ऊंचे मनोबल के साथ उतरेगी। पिछले मैच में साँसे रोक देने वाले मुकाबले में Kings ने Karaikudi के खिलाफ स्कोर बराबर रहने के बाद मैच सुपर ओवर में अपने नाम करने में कामयाब रहा था।

LYC VS DIN TEAM NEWS

Lyca kings के एक ऑलराउंडर की पिछले मैच में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाना परा था जहां MRI करना परा था, सब कुछ सामान्य पाए जाने ले बाद अब इनके इस मैच में खेलने की उम्मीद है।

Lyca kings फिर से पिछले मैच वाली Playing 11 के साथ उतर सकते हैं। Dindigul Dragons भी बिना बदलाव के ही खेल सकती है।

LYC VS DIN Playing 11

 

Lyca Kovai Kings Playing 11

विकेट किपर : Ravi Kumar Rohith

बल्लेबाज़ : Abhinav Mukund, Akkil Srinaath, Ashwin Venkataraman, (संशय: Pradosh Ranjan Paul)

ऑलराउंडर: Antony Dhas, Prasanth Rajesh, (संशय: Shahrukh Khan)

गेंदबाज: T Natarajan, Suresh Babu, (संशय: Krishnamoorthy Vignesh)

 

 

Dindigul Dragons Playing 11:

विकेट किपर : N Jagadeesan

बल्लेबाज़: R Vivek, Hari Nishanth, Balchander Anirudh, (संशय: NS Chaturved)

ऑलराउंडर : Ravichandran Ashwin, Ramalingam Rohit

गेंदबाज: Mohan Abhinav, M Mohammed Adithya Arun, (संशय: Trilok Nag)

 

 

LYC vs DIN Key Players

Lyca Kovai Kings

Abhinav Mukund
Ashwin Venkataramana
MP Rajesh

Dindigul Dragons

N Jagadeesan
R Vivek
Ravichandran Ashwin

LYC vs DIN DREAM 11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article