CHE VS VBK DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 30, 2018 4:02 pm IST|Updated on: Jul 30, 2018 4:35 pm IST
Chepauk Super Gillies और VB Kanchi Veerans की टीम तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के अगले मुकाबले में एक दूसरे के सामने होगी। यह मैच NPR College ग्राउंड पर मंगलवार को खेला जाएगा।
TNPL की वर्तमान चैम्पियन Chepauk Super Gillies की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है अब तक एक भी जीत हासिल नही कर सकि है और पॉइंट टेबल में टीम सबसे निचले पायदान पर है। प्लेऑफ की उम्मीद खत्म होने के बाद अब Super Gillies के लिए यह मुकाबला सिर्फ सम्मान की लड़ाई जैसा होगा।
VB Kanchi Veerans की स्तिथि भी कुल मिला कर Super Gillies से ज़्यादा अलग नही रही है। Kanchi Veerans ने अपनी पहली जीत रविवार को Kovai Kings के खिलाफ की थीं । यह मुकाबला Veerans ने 14 रन से जीता था।
दोनो टीमों के अबतक के खेले मैच की बात करें तो super Gillies ने 5 मैच खेले हैं और पांचों मैच मे इसे हार का सामना करना परा है। Veerans को 5 मे से 4 मे हार मिली है।
CHE VS VBK TEAM NEWS
दोनो टीमें अंतिम एकादश में एक या दो बदलाव कर सकती है।
CHE VS VBK PLAYING 11
Chepauk Super Gillies
विकेटकीपर : S Karthik
बल्लेबाज़ : Ganga Sridhar Raju, Gopinath, Uthirasamy Sasidev (संशय: A Aarif)
ऑलराउंडर : S Harish Kumar (संशय: Arun Kumar)
गेंदबाज : Murugan Ashwin (संशय: M Siddharth, R Alexander, R Vishaal
VB Kanchi Veerans
विकेटकीपर : S Chandrashekar
बल्लेबाज़ : S Arun, K Deeban Lingesh, RS Mokit Hariharan, P Francis Rokins (संशय: S Siddharth)
ऑलराउंडर : Baba Aparajith, Sanjay Yadav
गेंदबाज : R Divakar, C Shriram, Aushik Srinivas
CHE VS VBK DREAM 11 KEY PLAYERS
Chepauk Super Gillies
Gopinath और Ashwin टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं। इन दोनो ने अब तक 100 से अधिक रन जोड़े हैं।
गेंदबाज Harish Kumar हैं। इन्होंने अब तक 6 विकेट हासिल किए है।
VB Kanchi Veerans
RS Mokit Hariharan , B Aparajith और K vishal Vaidhya ने Veerans के लिए 100 से अधिक रन बनाए हैं।
टीम के प्रमुख गेंदबाज Aushik Srinivas और R Divakar हैं।
CHE VS VBK DREAM 11