KAR VS VKB DREAM 11 PREDICTION तमिल नाडु T20 लीग , TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 18, 2018 4:53 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 5:09 pm IST

गुरुवार को NPR कॉलेज ग्राउंड डिंडीगुल में तमिल नाडु T20 लीग के अगले मुकाबले में iDream Karaikudi Kaalai की टीम VB Kanchi Veerans से भिड़ेगी। दोनो टीमें अपना अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है ऐसे में दोनो ही टीमें जीत की तलाश में होगी।

Karaikudi Kaalai की टीम को पिछले मैच में Lyca Kings के हाथो एक बेहद ही रोमांचक मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में हार का सामना करना परा था जबकि Kanchi Veerans को TUTU Patriots के हाथो इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना परा था।

खिलाड़ियों के पहले मैच के प्रदर्शन की बस्त करें तो Karaikudi Kaalai के Maan Bafna ने टीम के लिए अच्छा किया था जबकि Kanchi Veerans के Subramania Shiva ने अपनी टीम की ओर से बेहतर खेल दिखाया था।

KAR VS VKB TEAM NEWS

दोनो टीमों में से किसी भी टीम में किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नही है। इसलिए दोनो के पास सर्वश्रेठ PLAYING 11 के साथ उतरने का पूरा मौका है।

KAR VS VKB PLAYING 11

Karaikudi Kaalai

विकेट किपर : R Kavin

बल्लेबाज़: Srikkanth Anirudha, V Aditya, Rajhamany Srinivasan, M Shajahan, L Suryaprakash

ऑलराउंडर : Maan Bafna

गेंदबाज : Yo Mahesh, S Swaminathan, R Rajkumar, S Mohan Prasath

VB Kanchi Veerans

विकेट किपर : Suresh Lokeshwar

बल्लेबाज़: K Vishal Vaidhya, V Subramania Siva, S Siddharth (संशय: U Mukilesh)

ऑलराउंडर: Baba Aparajith, Sanjay Yadav

गेंदबाज: Aushik Srinivas, Sunil Sam (संशय: R Silambarasan, S Arun)

 

 

KAR VS VKB KEY PLAYERS

 

Karaikudi Kaalai

पिछले रविवार को Lyca Kovai के खिलाफ हुए मुकाबले में Karaikudi Kaalai के लिए Bafna और Aditya ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।

Varun Chakravathi ने Lyca के खिलाफ अच्छी लाइन लेंथ के साथ कसी हुई गेंदबाज़ी की थी लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे थे।

 

VB Kanchi Veerans

subramania Siva और K Vishal Vaidhya और B Aparajith ने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था।

गेंदबाज़ी में Veerans के लिए VY Mahesh और S Swaminathan ने पिछले मुकाबले में दो दो विकेट हासिल किए थे।

KAR VS VKB DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article