CHE VS TUT DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 27, 2018 5:30 pm IST|Updated on: Jul 27, 2018 5:34 pm IST
तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न की चैम्पियन टीम Chepauk Super Gillies जब शनिवार को अपने अगले मुकाबले के लिए MA Chidambaram मैदान पर Jones Tuti Patriots के खिलाफ खेलने उतरेगी तो वह मैच जीत कर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगा।
पिछले साल टूर्नामेंट की विजेता टीम रही Chepauk Super Gillies का हाल इस सीज़न काफी खराब रहा है। टीम की खराब प्रदर्शन का खामियाज़ा भुगतना परा है। इस खराब प्रदर्शन के कारन ही टीम इस सीज़न अपने चारो मुकाबले हार चुका है। इसका पिछला मैच Lyca Kovai Kings के खिलाफ था। इस मैच में में Gillies को हार मिली थी।
दूसरी ओर Patriots का सफर मिला जुला रहा है। इसने खेले 4 मुकाबले में से 2 में जीत दर्ज की है जब की 2 में हार का सामना करना परा है। Patriots की टीम इस मैच को जीत कर प्लेऑफ के लिए अपना दावा मज़बूत करना चाहेगी।
CHE VS TUT TEAM NEWS
Gillies की टीम इस मैच के लिए टीम में एक दो बदलाव कर सकता है।
Patriots को अपने लास्ट 2 मैच में हार का सामना करना परा है ऐसे में टीम कुछ बदलाव के साथ उत्तर सकती है।
CHE VS TUT PLAYING 11
Chepauk Super Gillies
विकेटकीपर : (संशय S Karthik)
बल्लेबाज़ : Uthirasamy Sasidev, Gopinath (संशय: Ganga Sridhar Raju, Baskaran Rahul)
ऑलराउंडर : (संशय: Sunny Kumar Singh)
गेंदबाज : R Alexander, B Arun, S Harish Kumar, Murugan Ashwin, (संशय: R Vishaal)
TUTI Patriots
विकेटकीपर : Subramanian Anand
बल्लेबाज़ : Kaushik Gandhi S Dinesh Akshay Srinivasan
ऑलराउंडर : Rajagopal Sathish Malolan Rangarajan, Akash Sumra
गेंदबाज : Rajamani Jesuraj, Ravisrinivasan Sai Kishore, V Athisayaraj Davidson, (संशय: M Ganesh Moorthi)
CHE VS TUT DREAM 11 KEY PLAYERS
Chepauk Super Gillies
Murugan Ashwin टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। इंहोने गेंद और बल्ले दोनो से अपनी उपयोगिता साबित की है।
TUTI Patriots
R Sathish ने पिछले मैच में के 41 गेंद में 74 रन बनाए थे।
टीम के दूसरे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में KM Gandhi, S Dinesh और V Athisayraj Davidson शामिल हैं।
CHE VS TUT DREAM 11 TEAM