CHE VS RUB ड्रीम 11 प्रिडिकशन तामिलनाडु T20 । CHE VS RUB टीम न्यूज़ , प्लेइंग 12
Published on: Jul 13, 2018 6:44 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 7:33 pm IST
CHE VS RUB ड्रीम 11 प्रिडिकशन तामिलनाडु T20 । CHE VS RUB टीम न्यूज़ , प्लेइंग 12
तामिलनाडु T20 प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न के अगले मुकाबके में पिछले दो अलग अलग सीज़न की विजेता टीम आमने सामने होंगीं। यह टीम होगी, चेपॉक सुपर गीलिज़ और रूबी ट्रीकि वॉरियर्स । चेपॉक सुपर गीलिज़ इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलेगी जो की चेन्नई के चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
रूबी ट्रीकि वॉरियर्स के लिए यह मैच इस सीज़न का दूसरा मैच होगा। इससे पहले रूबी ट्रीकि वॉरियर्स ने सीज़न के पहले मैच में डिंडीगुल ड्रैगन को एक काफी नज़दीकी मुकाबले में अंतिम समय में पटखनी देते हुए मैच अपने नाम इर लिया था। उस मैच में रूबी के लिए भरत शंकर ने 39 , सुरेश कुमार ने 45 नाबाद और सोनू यादव ने 30 रन की पारी खेली थी।
इस सीज़न का पहला मैच खेल रही चेपॉक सुपर गीलिज़ अपने इस सीज़न की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। चेपॉक सुपर गीलिज़ की टीम विजय शंकर, मुरुगन अश्विन और अरुण कुमार जैसे खिलाड़ियों की उपस्तिथि में काफी अच्छी लग रही है।
CHE VS RUB टीम न्यूज़
- इस मैच में भी किसी बाहरी खिलाड़ी को खेलने का मौका नही मिलेगा।
- मुरली विजय भी मैच में नज़र नही आएंगे क्यों की वह भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
CHE VS RUB संभावित प्लेइंग 11
चेपॉक सुपर गीलिज़
विकेटकिपर: S Karthik
बल्लेबाज़: Uthirasamy Sasidev, Kedar Devdhar, KH Gopinath, Ganga Sridhar Raju
ऑलराउंडर: Vijay Shankar(c), MK Sivakumar (संशय: M Siddharth)
गेंदबाज: Murugan Ashwin, Shaurya Sanandiya, Arun Kumar, R Vishaal (संशय: R Alexander)
रूबी ट्रीकि वॉरियर्स
विकेटकिपर: K Mani Bharathi
बल्लेबाज़ : Baba Indrajith(c), Bharath Shankar, C Ganapathy, Suresh Kumar
ऑलराउंडर : Ganapathi Chandraseker, Aravind S (संशय: Vignesh Laxminarayar)
गेंदबाज: MS Sanjay, R Sonu Yadav, Dakshinamoorthy Kumaran, Kanan Vignesh
CHE VS RUB KEY PLAYERS
CHE
- कप्तान विजय शंकर और मुरुगन अश्विन इस टीम के बड़े नाम हैं ।
- Kedar Devdhar और Gopinath पर चेपॉक की बल्लेबाज़ी का दारोमदार रहेगा।
RUB
- कप्तान बाबा इंद्रजीत इस टीम की बड़ी उम्मीद हैं।
- पिछके मैच में Sonu Yadav ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
CHE VS RUB DREAM 11 TEAM