राशिद की गेंद ने किया विराट को हैरान : प्रतिक्रियाओं से भरा ट्विटर

Published on: Jul 18, 2018 1:35 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 1:37 pm IST

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले का एक बेहतरीन दृश्य तब देखने को मिला जब, राशिद खान ने अपनी एक शानदार गुगली से विराट कोहली का विकेट चटकाया था. यह डिलीवरी इतनी शानदार थी कि विराट खुद हैरत में थे. रशीद की इस गेंद ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को उस लम्हें की याद दिला दी जब, शेन वॉर्न नें माइक गेंटिंग को 1993 में सदी की सबसे बेहतरीन गेंद डाली थी.

 

भारतीय कप्तान अपने शतक के करीब खेलते हुए,आउट होने से पहले, 71 रनों की एक बेहतरीन पारी खेल चुके थे. उस गेंद ने  लेग स्टंप की रेंज में टप्पा खाया और वो दाईं ओर घूमते हुए बाहर निकलने की बजाय, एड्ज लेकर दाएं हाथ के बल्लेबाज को चकमा देते हुए विकेट पर जा लगी.

 

रशीद की बुद्धिमत्ता और सटीकता ने विराट का विकेट उन्हे दिलवाया, विकेट गिरने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. उसी प्रतिक्रिया ने साथी खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सभी की तरह कोहली भी हैरत में थे, और उस गेंद ने उन्हें पूर्णतः चकमा दे दिया था. उस गेंद के पड़ने के बाद पहले तो कोहली ने टप्पा देखा फिर साथी बल्लेबाज की ओर देखते हुए, उन्होने ड्रेसिंग रूम की ओर निराशा पूर्वक देखा.

 

रशीद की गेंद में कोहली को दिया चकमा :

 

मैच के बाद सेरेमानी में विराट ने यह माना कि वे उस गेंद को देखकर बेहद चकित रह गए थे. उन्होने कहा कि, ” मैं राशिद को अपने शुरुआती दिनों से, जब मैं अंडर – 19 खेला करता था, तब से देख रहा हूँ, और ये अबतक की सबसे शानदार गेंद थी.”उन्होने आगे जोड़ते हुए कहा कि “यह एक ऐसी गेंद थी, जिसे देखकर आप स्वतः ही कहते हैं, वाव. मैं यह देखकार हैरान की हूँ कि कैसे बीते सालो में उसकी गेंदबाजी में लगातार अच्छा सुधार हुआ है. “

 

कुछ इस तरह ट्विटर में प्रतिक्रिया दी :

 

मैच में इंग्लैंड नें भारत को 8 विकेट की शिकस्त देते हुए, 2-1 से शृंखला अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पचास ओवर में केवल आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए. इंग्लैंड में इसके जवाब में, टार्गेट को आसानी से 2 विकेट खोते हुए, 44.3 ओवर में ही चेज कर लिया था. विराट के सिवाय किसी और बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ उतनी चुनौती पेश नहीं की. जवाब में इंग्लैंड ने शानदार तरीके से मैच जीता, और 45 ओवर में कुल रन जोड़ लिए थे.
जो रूट के नाबाद शतक और ऑन मॉर्गन के नाबाद 88 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने यह मैच जीता था. गौरतलब यह है कि दोनों बल्लेबाजों ने कम 186 रनों की साझेदारी की थी.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Watch: What left Virat Kohli dumbfounded in the third ODI

Published on: Jul 18, 2018 11:56 am IST|Updated on: Jul 18, 2018 12:43 pm IST

One of the best on-field moments of the third and the final One-Day International between England and India was when Adil Rashid castled Virat Kohli with a crackerjack delivery.

The delivery reminded the spectators of the Ball of the century which Shane Warne had bowled to Mike Gatting in 1993.

The Indian captain was inching closer to scoring a century and was batting on 71 before bowling him out.

The ball pitched on leg stump, ragged past the batsman’s outside-edge to cut short the right hander’s innings.

If it was the Adil Rashid’s accuracy which dismissed Kohli, Kohli’s expression after the dismissal was what caught the attention of the players.

Just like the others, Kohli was also taken aback by the delivery and was totally stunned by the delivery.

He looked at the pitch to understand the pitch. He then looked at his batting partner and headed back to the dressing room.

Rashid’s delivery leaves Kohli bemused:

Speaking at the post-match presentation, Kohli admitted that he was surprised to see the amount of turn Rashid got.

“I have been playing against Adil Rashid since my U-19 days and it was undoubtedly a terrific ball,” he said.

“It was just one of those balls that you have to take in your stride and say “Wow”. I’m surprised that the way he bowls has changed over the years, but that was an amazing ball, ” he added.

Image Credit @Getty Images

This is how Twitter reacted to Kohli’s reaction on his dismissal:

https://twitter.com/chatpataka100/status/1019218565096931328

Talking about the match, England humbled India by 8 wickets to win the ODI series by 2-1.

Put into bat first, could only post a total of 256 for 8 in 50 overs. England in reply, reached the target in 44.3 overs having eight wickets in hand.

Except for Virat Kohli, none of the other batsmen could give England much of a fight.

In reply, England chased down the total in less than 45 overs.

Joe Root (100*) and Eoin Morgan (88*) shared an unbeaten partnership of 186 to help their team win the ODI series against India.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article