देखिये टेस्ट टीम से बाहर होकर क्या कहा रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा ने
Published on: Jul 20, 2018 3:14 pm IST|Updated on: Jul 20, 2018 3:57 pm IST
घोषित टेस्ट टीम में रोहित और साहा को कोई जगह नहीं
बीते दिनो बीसीसीआई ने टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की जिसमे रोहित और साहा दोनों में से किसी को स्थान नहीं मिला. जहां साहा को उनकी चोट के कारण बाहर किया गया है, तो वही सलामी बल्लेबाजी अपनी खराब फॉर्म के कारण बाहर किए गए हैं.
चोट के कारण बाहर हुए साहा ने अपने सभी फैंस के शुक्रिया किया है, उनकी दुआओं के लिए. ट्विटर पर और लिखा गया कि, “चोट किसी के हाथ में नहीं होती.. ओर वे लोग जो उनके भविष्य की भविष्यवाणी कर रहे हैं, उन्हे किसी के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करनी चाहिए, न कि किसी के. भविष्य को सफल या असफल.! जो व्यक्ति देश के लिए खेलते हुए चोटिल हुआ है, उसकी कम से कम थोड़ी तो इज्जत किजिए.”
रोहित शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि,” सूर्योदय फिर होगा.”
कार्तिक करेंगे साहा को रिप्लेस
साहा कि गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्हे दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह मिली है.
शमी को भी मिली जगह
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिन्हे यो यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जगह नहीं मिली थी, उन्हे भी टीम में शामिल कर लिया गया है. वे अब पूरी तरह स्वस्थ है और टीम में वापसी कर चुके हैं. टीम में अनुभवी गेंदबाज रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है.
टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करूण नायर, दिनेश कार्तिक, (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जस्प्रिट बूमराह, शार्दूल ठाकुर.
टेस्ट शृंखला की शुरुआत होगी एक अगस्त से
भारत अपना पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से बर्मिंघम में खेलेगा, और उसके बाद कई टेस्ट लॉर्डस में खेला जाएगा जो कि 9 अगस्त से शुरू होगा. उसके बाद तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, और उसके बाद बाकी बचे दो मैच के लिए टीम की घोषणा होगी.