इंडिया vs इंग्लैंड, पहला एकदिवसीय मैच – भारत नें की आठ विकेट से जीत हासिल

Published on: Jul 13, 2018 2:15 pm IST|Updated on: Jul 16, 2018 4:57 pm IST

कुलदीप बने जीत के सूत्रधार
पहले एकदिवसीय में मेजबान इंग्लैंड को शानदार तरह से हराते हुए, भारत नें नॉटिंघम में शृंखला में पहली जीत हासिल कर ली है.
कुलदीप का शानदार प्रदर्शन :-
कुलदीप नें टी20 शृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सभी को अपना मुरीद कर लिया था, और एकदिवसीय शृंखला में उसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए, अपनी गेंदबाजी के दमपर कुलदीप नें मेजबानों को 268 रनों पर ही समेट दिया.
कुलदीप अपने तरह के पहले गेंदबाज है, जिन्होने एक मुकाबले में छह विकेट चटकाए हों.
उनकी बाएं हाथ की कमाल की गेंदबाजी नें, इंग्लिश बल्लेबाजों को सोच में डाल दिया है.
इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप की गेंदबाजी की विविधताओं और मिश्रणों को समझनें में पूरी तरह असमर्थ हैं. टी20 शृंखला में इन गेंदबाजों को भरपूर समय मिला था, पर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे.
कुलदीप को अपने प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
रोहित शर्मा का नाबाद शतक :-
रोहित शर्मा नें भारतीय पारी का प्रतिनिधित्व करते हुए, इंग्लैंड को चालीसवें ओवर में ही हरा दिया. रोहित नें शुरूआत में समय लेते हुए अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, और 15 चौके और चार छक्के जड़े.
उन्होने अपना शतक पूरा होने के तुरंत बाद मोइन अली की गेंद पर एक हाथ से लगाया हुआ बेहतरीन छक्का जड़ा.
वर्ल्ड से कप से पहले लय पकड़ना :-
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टॉप टीमें, वर्ल्ड कप के लिए इस शृंखला से अपनी बेस्ट फ़ॉर्म तलाश करना शुरू कर देंगी.
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए, जैसन रॉय (38) और जॉनी बैरस्टो(38) नें कुछेक बाउंड्री के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े थे. मोइन अली (24) और अदिल राशिद (22) नें अपने महत्वपूर्ण योगदान से इंग्लैंड को 250 रनों का आंकड़ा पार कराया था. इंग्लैंड की पारी उस वक़्त लड़ख़ड़ा गई जब, उसनें 9 रनों के अंदर 3 विकेट गवां दिये, सोलह गेंदों में.
इसके बाद बटलर और स्टोक्स नें साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला, पांचवे विकेट के लिए 93 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. दोनों ही बल्लेबाजों नें अपने अपने अर्धशतक पूरे किये. बटलर का अर्धशतक 45 गेंदों में आया, तो वहीं स्टोक्स नें अर्धशतक पूरा करने के लिए 102 गेंदों का सामना किया.
.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India vs England, 1st ODI: India beat England by 8 wickets

Published on: Jul 13, 2018 12:19 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 12:21 pm IST

India emerged victorious over England by beating the host during the 1st ODI at Trent Bridge, Nottingham, Thursday, July 12.

KULDEEP YADAV’S THUNDERING PERFORMANCE

Kuldeep left everyone in awe during the T20I last week, and he continued his spell bounding performance in the first ODI in England as well to keep the hosts down to 268.

As a result, he becomes the first of his kind to take six wickets in a single match.

His left-arm illegible set has left the English players for a lot of things to ponder upon.

The inability of England’s batsmen to understand the variations of India’s wrist spinner played a vital role in this. The T20 series offered England enough hope that they can work out Kuldeep but in vain.

Also Read: Alex Hales ruled out of the ODI series due to injury

Kuldeep was declared the player of the match.

ROHIT SHARMA’S UNBEATABLE CENTURY

India, led by Rohit Sharma’s century, crushed England, by chasing the target in just 40.1 overs. Rohit, who always takes time to settle and then accelerate, hit 15 fours and four sixes.

He completed his century without any struggle. In order to celebrate the hundred, he also hit a one-handed six off Moeen Ali.

THE  FOUNDING STONE FOR WORLD CUP:

The top two ODI teams in the world will look to this series to get into their best form ahead of next year’s World Cup.

The match started with both Jason Roy (38) and Jonny Bairstow (38) adding 73 for the opening stand with a number of boundaries. Moeen Ali (24) and Adil Rashid (22) played quite well to help England cross the 250-run mark before they were all out in the final over with one delivery left. England had crumbled to 82 for 3, losing three wickets for nine runs in the space of 16 balls.

This brought Stokes and Buttler together at the crease, and they held a great partnership of 93 runs for the fifth wicket. Buttler smacked his 18th ODI half-century off 45 balls. Stokes too completed his 12th ODI half-century off 102 balls.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article