फिट हुए कगीसो रबादा , लंबे समय बाद हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी
Published on: Jul 11, 2018 3:57 pm IST|Updated on: Jul 11, 2018 3:57 pm IST
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगीसो रबादा जो की चोट की वजह से पिछले तीन महीने से दक्षिण अफ़्रीकी टीम से बाहर चल रहे थे,फिट हो गए हैं और एक बार फिर से अफ़्रीकी टीम की ओर से खेलते हुए अपने रफ़्तार का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। रबादा की वापसी श्रीलंका दौरे पर आई साउथ अफ्रीका टीम के पहले टेस्ट मैच के लिए हुई है।
रबादा चोट की वजह से IPL 11 में भी हिस्सा नही ले पाए थे लेकिन अब रबादा क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। बता दें की रबादा को अप्रैल में लोवर बैक इंजरी हुई थी। रबादा अंतिम बार दक्षिण अफ़्रीकी टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया – दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए 4 मैचों की टेस्ट के दौरान थे। इस सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3 – 1 से हराया था।
12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका से भिड़ेगी। इससे पहले टीम में शामिल रबादा ने कहा की अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ। मैं नेट्स में लंबे – लंबे स्पेल कर रहा हूँ और सब कुछ ठीक ढंग से चल रहा है।
23 वर्षीय रबादा जो की फिलहाल टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज हैं और पहली बार श्रीलंका में खेलते हुए नज़र आएंगे। इससे पहले कगीसो रबादा सिर्फ एक बार टेस्ट मैच खेलने के लिए विदेशी दौरे पर गए हैं। 2015 में भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के साथ पहली बार रबादा टेस्ट मैच के लिए विदेशी दौरे पर थे। भारत के खिलाफ इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को 3 – 0 हार का सामना करना परा था।
रबादा ने श्रीलंका दौरे के बारे में कहा की हम यहां खेल रहे हैं जहां की परिस्तिथि से तेज़ गेंदबाज़ो को ज़्यादा मदद नही मिलती है लेकिन मैं अपना योगदान हर परिस्तिथि में करना चाहता हूँ जहां भी हम खेल रहे होते हैं। श्रीलंका के हालात घरेलू मैदान, जहां हम खेलते आए हैं उससे अलग है फिर भी मैं अपना शतप्रतिशत योगदान देने की कोशिश करूँगा।