Pro Kabaddi 2019: युवा खिलाड़ियों पर खेला है जयपुर पिंक पैंथर्स ने बड़ा दांव,देखें टीम का पूरा विश्लेषण

Published on: Jul 17, 2019 12:47 pm IST|Updated on: Jul 17, 2019 12:47 pm IST

Jaipur Pink Panthers ने Pro Kabaddi League का आगाज पहला सीजन मे जीत के साथ किया था। लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन सीजन दर सीजन खराब होता गया है। आखिरी सीजन में तो Jaipur की टीम ने जोन-ए में निचले पायदान पर रहते हुए अपने सफर समाप्त किया था। इस साल हुई नीलामी में टीम ने युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है,आइए एक नजर डालते है टीम पर…

 

जयपुर के पास युवा रेडरों की फौज

PKL 2019 के सातवें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पिछले सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली Jaipur Pink Panthers की टीम इस दफा दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टीम ने इस साल नीलामी में अनुभवी खिलाड़ियों से ज्यादा विश्वास युवा खिलाड़ियों पर जताया है।

Jaipur ने Nilesh Salunkhe,Nitin Rawal,Deepak Narwal जैसे युवा रेडरों को टीम में शामिल किया है। जबकि कप्तान Deepak Niwas Hooda टीम के रेडिंग विभाग को लीड करते नजर आएंगे। Deepak ने PKL के छठे सीजन 22 मैचों में कुल 196 पॉइंटस अपने नाम किए थे।

 

डिफेंस साबित हो सकती है जयपुर की कमजोरी

Jaipur Pink Panthers का डिफेंस इस सीजन टीम की बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है। टीम के पास बढ़िया डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda और Sandeep kumar Dhull का ही नाम नजर आता है।

Amit को टीम ने इस सीजन अपनी टीम से जोड़ा है, लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलते हुए कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में टीम के लिए इस सीजन टीम का डिफेंस बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है।

 

यह भी पढ़े – Pro Kabaddi 2019: दबंग दिल्ली कर सकती है इस सीजन दमदार प्रदर्शन, देखें टीम का विश्लेषण

 

कप्तान पर होगा बड़ा दारोमदार

Jaipur Pink Panthers की टीम इस सीजन अपने कप्तान Deepak Niwas Hooda पर काफी निर्भर करेगी। Deepak टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है साथ ही उनका प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद शानदार रहा था। वही, पिछले सीजन स्टार बनकर उभरे Ajinkya Pawar से भी टीम कुछ दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

देखें हमारी खास पेशकश….

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article