UP vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 1, 2018 6:21 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 6:21 pm IST

UP vs TAM Dream11 Team Prediction,Fantasy Team News, Playing 7

यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview, Team News,Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज

 

प्रो कबड्डी के छठे सीजन में शुक्रवार को दो बड़े मुकाबलें खेल जाएंगें। पहले मुकाबलें में जहां Up Yoddha के सामना इस सीजन का सबसे कमजोर नजर आई Tamil Thalaivas से होगा। वही दूसरे मुकाबलें में Jaipur Pink Panthers  के सामने इस सीजन में शानदार खेली Gujarat Fortune Giants की चुनौती होगी। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।

Up Yoddha की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन पहा मुकाबला खेलने उतरेंगी। Up ने इस सीजन कुल मिलाकर 7 मैच खेले है, जिसमें टीम को तीन में जीत मिली है तो इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वही एक मैच टीम ने ड्रॉ खेला है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Dabang Delhi को रोमांचक 38-36 से हराया था। टीम ने अपने स्टार रेडर Rishank Devadiga के बिना खेलते हुए यह जीत दर्ज की थी।

Delhi के रेडर Shrikant Jadhav, Prashant Kumar शानदार फॉर्म में नजर आए है। पिछलें कुछ मैचों से Prashant ने टीम को जरुरत पड़ने पर रेड में पॉइंट दिलाए है। टीम के डिफेंस ने भी पिछलें कुछ मैचों से शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसें में टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी।

Tamil Thalaivas की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। स्टार रेडर और डिफेंडर की मौजूदगी के बावजूद भी टीम दमखम नही दिखा पाई है। टीम के कप्तान Ajay Thakur को छोड़ दे तो टीम के बाकी रेडर रेड में पॉइंट लाने में नाकामयाब रहे है। जो की टीम की सबसे बड़ी दिक्कत रही है।

टीम के डिफेंस में Manjeet Chillar , C Arun जैसें अनुभवी प्लेयरों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम के डिफेंस ने निराश ही किया है। टीम ने कुल मिलाकर इस सीजन 8 मैच खेले है,जिसमें टीम को मात्र 2 ही मैचों में जीत मिली है बाकी 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

 

MATCH DETAILS

कब – 2 नवंबर रात 8 बजे से

कहाँ – शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Up Yoddha -WDLLW

Tamil Thalaivas- -WWLLL

 

UP vs TAM Team News

Up Yoddha – टीम ने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की थी, ऐसें में टीम इस मैच में प्लेइंग 7 से छेड़छाड नही करना चाहेगी।

Rishank Devadiga पिछले मैच में टीम का हिस्सा नही थे। और उनके खेलने को लेकर अभी तक कोई खबर नही आई है।

Tamil Thalaivas – टीम को पिछलें मैच में जीत मिली थी,ऐसें में टीम में फेरबदल होने की उम्मीद कम ही है।

यह भी पढ़े – English UP vs TAM Match Prediction

 

UP vs TAM SQUAD

UP Yoddha–  Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.

Tamil Thalaivas–  Ajay Thakur(c), Manjeet Chillar, Amit Hooda, Anand, D Gopu, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, K Jayaseelan, Surjeet Singh, Athul MS, Chan Sik Park, Abhinandan Chandel, Darshan J, Vimal Raj V, Jae Min Lae, Victor Onyango.

 

UP vs TAM Playing 7(Probable)

UP Yoddha- , Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav,Rohit Kumar Chaudhary.

Tamil Thalaivas-  Ajay Thakur(c), Jasvir Singh, Manjeet Chillar, J Darshan, Sukesh Hedge, Amit Hooda, Sunil.

 

UP vs TAM Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Nitesh Kumar, Amit Hooda, J Darshan सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। Nitesh का प्रदर्शन पिछलें कुछ मैचों में शानदार रहा है। वही Amit Hooda इस पूरे सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है।

All-rounders – ऑलराउंडर के तौर Manjeet Chillar ,Sagar krishna सबसे अच्छी चॉइंस होगे। Manjeet के पास जहां बेहद अनुभव मौजूद है। वही Sagar ने इस सीजन रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंट लिए है।

Raideers – रेडर में Prashant Kumar, Ajay Thakur , Jasvir, Shrikant Jadhav सबसे अच्छे विकल्प होगे। Prashant ने पिछलें कुछ मैचों से कमाल का खेल दिखाया है, वही Jasvir ने पिछले मैच में सुपर 10 लगाया था। Ajay Thakur काबिलियत से हर कोई वाकिफ है।

 

UP vs TAM Dream11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article