PUN vs HAR Dream11 Team Prediction Pro Kabbadi League 2018, Preview, Team News, Lineup

Published on: Oct 8, 2018 11:58 am IST|Updated on: Oct 8, 2018 2:36 pm IST

 

PUN VS HAR DREAM11 TEAM PREDICTION, FANTASY TEAM NEWS, PLAYING 7

Puneri Paltan vs Haryana Steelers Match Preview, Team News, Lineups

Pro Kabaddi League 2018 | Puneri Paltan vs Haryana Steelers

 

प्रो कबड्डी के छठे सीजन की शुरुआत हो चुकी है,सीजन की शुरुआत काफी दिलचस्प रही पिछले सीजन की चैंपियन Patna Pirates को एकतरफा मुकाबलें में Tamil Thailava ने जहां 42-26 से मात दी तो वही Puneri Paltan और UMumba का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ.

छठे सीजन के दूसरे दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे पहले मुकाबले में जहां Puneri Paltan का सामना Haryana Steelers से होगा तो वही दूसरे मुकाबलें में Up Yodha के सामने अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली Tamil Thailava होगी.Puneri Paltan ने सीजन का शानदार आगाज कर UMumba के खिलाफ ड्रा खेल कर करी है,टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.Puneri की ताकत रेडर Nitin Tomar ने पहले ही मैच में सुपर 10 प्वाइंटस का आंकड़ा पार कर अपनी मौजूदगी का एहसास कर दिया है तो वही टीम के डिफेंस ने भी मिलाजुला प्रदर्शन करके दिखाया है,Girish Maruti ने डिफेंस में टीम के लिए शानदार काम किया तो वही Sandeep Narwal अपने खेल से कुछ खास कमाल नही दिखा पाए ऐसे में टीम को उनसे Haryana Steelers के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की आस होगी,ताकि टीम को सीजन की पहली जीत मिल सकें.

बात अगर Haryana Steeler की करें तो टीम ने अबतक की सबसे बड़ी बोली लगाकर Monu Gahlot को टीम में शामिल कर अपने टीम को मजबूती दी है,Monu ,Vikash Khandola के साथ टीम को रेड में प्वाइंटस दिलाने की कोशिश करेंगे,टीम के डिफेंस में भी काफी जान नजर आती है टीम में Surendar Nada, Sachin, जैसे डिफेंडर मौजूद है जो की टीम को अच्छे प्वाइंटस दिलाने का दम रखते है.

 

MATCH DETAILS

कबः 8 अक्टूबर रात 8 बजे से

कहाँ – जवाहरलाल स्टेडियम,चेन्नई

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Puneri Paltan- WLWLD

Haryan steeler- WWWWL

 

PUN VS HAR DREAM11 TEAM NEWS

Puneri  Paltan – टीम ने पिछले मैच में काफी संतुलित प्रदर्शन किया था और टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया था ऐसे में टीम कोई फेरबदल करने की नही सोचेगी.

Haryana Steelers – टीम ने इस साल काफी अच्छे प्लेयरों को खरीदा है ऐसे में टीम में इस सीजन की सबसी संतुलित टीम नजर आ रही है,टीम में जहां Monu Gahlot, Vikash Khandola जैसे रेडर मौजूद है तो वही Surendar Nada, Sachin  जैसे डिफेंडर भी मौजूद है.

टीम न्यूज की जानकारी के लिए जुड़े रहिए.

PUN VS HAR SQUADS

 

Puneri Paltan: Girish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.

Haryana Steelers: Surender Nada(c), Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Monu Goyat, Bhuvneshwar Gaur, Vikash Khandola, Wazir Khan, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sudhanshu Tyagi, Sunil, Vikas, Sachin Shingade, Parveen, Kuldeep Singh,Mayur Shivtarkar, Patrick Nzau Muvai, Prateek.

 

PUN VS HAR PLAYING 7 (PROBABLE)

Haryana Steelers: Surender Nada(c), Monu Goyat, Vikash Khandola, Wazir Singh, Kuldeep Singh, Sunil/Amit Singh/Sachin Shingade, Mayur Shivtakar/Prateek.

Puneri Paltan: Girish Maruti Ernak(c), Nitin Tomar, Rajesh Mondal/Akshay Jadhav, Sandeep Narwal, Sandeep, Monu, Ravi Kumar.

PUN VS HAR DREAM11 FANTASY PICKS

Defenders: डिफेंडर के तौर पर Girish maruti, Surendar Nada, Sachin Shingade अच्छे विकल्प रहेंगे.Girish ने पहले मुकाबले में काफी अच्छी टेकल करके 4 प्वाइंटस बटोरे थे और वो काफी अच्छे प्लेयर साबित हो सकते है,तो वही Surendar Nada  भी किसी भी वक्त को पलटने का दम रखते है और वो अच्छे प्वाइंटस दिला सकते है.

All-rounders: ऑलराउंडर की लिस्ट में Sandeep Narwal, Monu,Kuldeep Singh अच्छे विकल्प हो सकते है,Monu ने पिछले मैच में रेड के दौरान काफी अच्छे प्वाइंटस टीम को दिलाए थे तो वही Sandeep  और Kuldeep भी अपने दिन होने पर रेड और डिफेंस दोनो से  मैच का नक्शा पलट सकते है.

Raiders: रेडर के लिए Nitin Tomar, Monu Ghalot सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगे.Ntin Tomar ने अपने पहले ही मैच में सुपर 10 भी लगा दी है और वो इस मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते है.

PUN VS HAR DREAM11 FANTASY TEAMS

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article