UP vs HAR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 5, 2018 3:40 pm IST|Updated on: Dec 6, 2018 4:30 pm IST
UP vs HAR Dream11 Team, Fantasy Team News, Playing 7
यूपी योद्धा बनाम हरियाणा स्टीलर्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018|यूपी योद्धा बनाम हरियाणा स्टीलर्स
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दो सबसे कमजोर टीमें गुरुवार को एक दूसरे के सामने होगी। Monu Goyat की Haryana Steelers की टीम का सामना UP के योद्धाओं से होगा। Up Yoddha की टीम जहां जोन बी में सबसे निचले पायदान पर है। वही Haryana की टीम जोन ए में पांचवें नंबर है। दोनों ही टीमें लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
Haryana Steelers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम में अनुभव की कमी साफ तौर पर नजर आई है। टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट इस सीजन कुछ खास नही कर सका है। स्टार रेडर Monu Goyat इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। Vikash Kandola को छोड़ दे तो टीम के बाकी रेडर कुछ खास नही कर सकें है।
वही टीम का डिफेंस भी इस सीजन कुछ खास नही कर पाया है। Sachin Shingade, Sunil, Praveen जैसे शानदार डिफेंडर बेरंग नजर आए है। जिसके चलते टीम काफी कमजोर नजर आई है। टीम ने कई मैचों बढ़त लेने के बावजूद भी अपने खराब खेल के चलते मैच गंवाए है।
वही दूसरी तरफ Up Yoddha की टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 16 मैच खेले है। जिसमें टीम को महज 3 में जीत मिली है। जबकि 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम पूरी तरह से इस सीजन में फ्लॉप रही है। टीम का ना तो रेडिंग डिपार्टमेंट चला है ना ही टीम के डिफेंस ने कुछ खास करके दिखाए है।
रेडिंग में टीम के लिए Shrikant Jadhav ही लगातार पॉइंटस लाने में कामयाब हुए है। टीम के कप्तान Rishank Devadiga इस सीजन कुछ खास नही कर सके है। वही डिफेंस में Nitesh Kumar को छोड़ दे कोई भी डिफेंडर अपनी छाप नही छोड़ सका है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है ?♂?♂#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/QG7jyMrtBy
— U.P. YODDHAS (@UpYoddhas) December 5, 2018
MATCH DETAILS
कब – 6 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स, दिल्ली
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
UP Yoddha -LLLLL
Haryana Steelers – LLWLW
UP vs HAR Dream11 Team
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
UP vs HAR SQUAD
UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Seong Ryeol Kim, Bhanu Pratap Tomar, Nitesh Kumar, Narender, Jeeva Kumar, Sagar B Krishna, Shrikant Jadhav, Azad Singh, Amit, Nitin Mavi, Prakshanth Kumar Rai, Pankaj, Arkam Shaikh, Rohit Kumar Choudhary, Sachin Kumar, Vishav Chaudhary, Sulieman Kabir.
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Bhuvneshwar Gaur, Patrick Nzau Muvai, Vikas Khandola, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Mayur Shivtarkar, Wazir Singh, Kuldeep Singh, Sudhanshu Tyagi, Sachin Shingade, Parveen, Sunil, Prateek, Vikas.
Its time for us to redeem ourselves ⚔#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/t3MKWtCl3X
— U.P. YODDHAS (@UpYoddhas) December 5, 2018
यह भी पढ़े – A major fall in the viewership of Pro Kabbadi League 2018
UP vs HAR Playing 7(Probable)
UP Yoddha:
Defender – Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sachin Kumar
All-rounder – Narendra
Raiders – Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav, Rishank Devadiga
Haryana Steelers:
Defenders – Sunil, Kuldeep Singh, Sachin Shingade
All-rounder- Mayur Shivtarkar
Raiders- Monu Goyat, , Vikas Khandola
कदम से कदम मिलाकर धाकड़ बॉयज़ ने की ट्रेनिंग
Training hard to finish the season with our best foot forward. #ShaanSeSteelers pic.twitter.com/LgMJUYB1OF
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) December 4, 2018
UP vs HAR Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Jeeva Kumar, Kuldeep Singh, Nitesh Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nitesh का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। उनके नाम 16 मैचों में 59 टैकल पॉइंटस दर्ज है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Narendra सबसे अच्छे ऑप्शन नजर आते है। वो रेड और डिफेंस दोनों से अहम पॉइंटस दिला सकते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Vikash Kandola, Monu Goyat, Shrikant Jadhav सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Vikash का प्रदर्शन इस सीजन काफी दमदार रहा है। वही Shrikant Jadhav ने Up के लिए रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस लिए है।