UP vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team News, Playing 7
Published on: Jan 2, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 4:54 pm IST
UP vs GUJ Dream11 Team Prediction,Fantasy Team News, Playing 7
यूपी योद्धा बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| यूपी योद्धा बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
UP vs GUJ Match Preview
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दूसरे क्वालिफायर में शानदार फॉर्म में चल रही UP Yoddha की टीम का भिड़त Gujarat Fortune Giants से होगी।
Gujarat की टीम को पहले क्वालिफायर में Bengaluru Bulls के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के पास फाइनल तक पहुंचने का एक ओर मौका होगा। वही UP Yoddha ने अपने पिछले मैच में Dabang Delhi को रौंद कर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है।
ऐसा ही शानदार प्रदर्शन कल के युद्ध में महत्त्वपूर्ण रहेगा ?#GUJvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/d0SB3D89KG
— U.P. YODDHAS (@UpYoddhas) January 2, 2019
शानदार फॉर्म में यूपी के योद्धा
UP Yoddha की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। टीम ने अपने आखिरी सात मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। UP ने अपने आखिरी मैच में Dabang Delhi को एकतरफा मुकाबलें में 39-28 से मात दी थी।
UP का डिफेंस टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई है। Nitesh Kumar, Jeeva kumar ने पिछले कुछ मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Nitesh Kumar लगभग हर मैच में हाई फाइव लगा रहे है।
गुजरात के लिए एक और मौका
वही, दूसरी तरफ पहले क्वालिफायर में हार का सामना करने वाली Gujarat के पास फाइनल तक पहुंचने का यह दूसरा मौका होगा। इस सीजन टीम की सबसे बड़ी ताकत नजर आयी टीम का डिफेंस पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। पिछले मैच में टीम की डिफेंस पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता की पोल खुलती नजर आयी है।
टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम के रेडर पॉइंटस के लिए तरसते नजर आए। Sachin , K Prapanjan जैसे रेडर Bulls के डिफेंस के आगे कुछ खास नहीं कर सकें थे। ऐसे में UP के डिफेंस की हालिया फॉर्म को देखते हुए Gujarat के रेडरो के लिए पार पाना कतई आसान नहीं होगा।
MATCH DETAILS
कब – 3 जनवरी रात 8 बजे
कहाँ – Dome@Nsci Svp Stadium, Mumbai
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
UP Yoddha – WWWWW
Gujarat Fortune Giants – LWWWW
करेंगे नए साल की शुरुआत जीत के साथ, योद्धा गुजरात के लिए है तैयार ?#YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/r8hJWnEuuN
— U.P. YODDHAS (@UpYoddhas) January 2, 2019
UP vs GUJ Team News
क्वालिफायर जैसे मैच में दोनों ही टीम अपने मजबूत प्लेइंग 7 के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों में बदलाव होने की उम्मीद बेहद कम ही जा रही है।
Narender का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में टीम उनकी जगह Sagar Krishna को आजमा सकती है। हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम नजर आती है।
UP vs GUJ SQUAD
UP Yoddha Squad – Rishank Devadiga(c), Seong Ryeol Kim, Bhanu Pratap Tomar, Nitesh Kumar, Narender, Jeeva Kumar, Sagar B Krishna, Shrikant Jadhav, Azad Singh, Amit, Nitin Mavi, Prakshanth Kumar Rai, Pankaj, Arkam Shaikh, Rohit Kumar Choudhary, Sachin Kumar, Vishav Chaudhary, Sulieman Kabir.
Gujarat Fortune Giants Squad – Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan
UP vs GUJ Playing 7(Probable)
UP Yoddha:
Defenders – Nitesh Kumar, Jeeva Kumar, Sachin Kumar
All-rounder – Narendra
Raiders – Prashant Kumar Rai, Shrikhant Jadhav, Rishank Devadiga
Gujarat Fortune Giants:
Defenders – Pravesh Bhainswal, Ruturaj Koravi, Sachin Vittala
All-rounder – Sunil Kumar
Raiders – Sachin Kumar, K Prapanjan
UP vs GUJ Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Nitesh Kumar, Jeeva Kumar, Parvesh Bhainswal सबसे अच्छे विकल्प होगे। Nitesh के नाम इस सीजन डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंटस है। वही Jeeva Kumar ने अहम मैचों में अपनी उपयोगिता साबित किया है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sunil ने डिफेंस में इस सीजन काफी पॉइंटस अपने नाम किए है। वही वो रेड में पॉइंटस लाने का भी दम रखते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Prashant Kumar Rai, Rishank Devadiga, Sachin Kumar सबसी अच्छी चॉइंस रहेंगी। Prashant Kumar ने पिछले मैच में दो सुपर रेडर समेत शानदार सुपर टेन लगाया था। वही Sachin के नाम Gujarat की तरफ से रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस दर्ज है।
Risky Players :
Sachin Vitttala
Amit
Narender
Rohit Gullia
Sagar Krishna