TAM vs HAR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 13, 2018 4:54 pm IST|Updated on: Nov 13, 2018 4:55 pm IST
TAM vs HAR Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स
प्रो कबड्डी लीग में बुधवार के पहले मुकाबलें में Tamil Thalaivas का सामना Haryana Steelers से होगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने आखिरी मैच को जीत कर यहां पहुंची है। Haryana ने जहां U Mumba को 35-31 से हराया था। वही Tamil Thalaivas ने Up Yoddha को 46-24 के बड़े अंतर से मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नही कर पाई थी।
Tamil Thalaivas के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद निराशानजनक रही थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टार रेडर और डिफेंडर की मौजूदगी के बावजूद भी टीम इस सीजन सबसे निच्रले पायदान पर ही रही है। टीम ने इस सीजन कुल 9 मैच खेले है। जिसमें टीम को मात्र 3 में जीत मिल पाई है। कप्तान Ajay Thakur टीम के लिए रेड में लगातार पॉइंट लाए है। लेकिन उनका साथ कोई रेडर देता नजर नही आया है।
वही डिफेंस में टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा है। Manjeet Chillar ने डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। हालांकि डिफेंस में निरंतरता की कमी देखने को मिली है। Ajay Thakur और Manjeet Chillar जरुरत से ज्यादा निर्भरता टीम की बड़ी कमजोरी साबित हुई है।
वही दूसरी तरफ U Mumba को उनके घर में मात देने के बाद Haryana Steelers के हौसले बुलंद है। Vikash Kandola टीम के लिए इस सीजन वारदान साबित हुए है। पिछले मैच में भी Vikash के 15 पॉइंट की बदौलत टीम ने जीत का स्वाद चखा था।
हालांकि टीम का डिफेंस बिलकुल बेदम नजर आया है। टीम का कोई भी डिफेंडर डिफेंस में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहा है। Kuldeep Singh ने कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, पर पिछले कुछ मैचों में हो भी आउट ऑफ नजर आए है।
MATCH DETAILS
कब – 14 नवंबर रात 8 बजे से
कहाँ – Dome@NSCI SVP Stadium, Mumbai
पिछलें मैच में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Tamil Thalaivas -WDLLW
Haryana Steelers -WLLWL
TAM vs HAR Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Namma Thalaivas are jogging their way into fitness and strength. #IdhuNammaAatam pic.twitter.com/7tP0B0Yq5b
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) November 11, 2018
TAM vs HAR SQUAD
Tamil Thalaivas– Ajay Thakur(c), Manjeet Chillar, Amit Hooda, Anand, D Gopu, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, K Jayaseelan, Surjeet Singh, Athul MS, Chan Sik Park, Abhinandan Chandel, Darshan J, Vimal Raj V, Jae Min Lae, Victor Onyango.
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Sunil, Kuldeep Singh, Bhuvneshwar Gaur, Prateek, Patrick Nzau Muvai, Mayur Shivtarkar, Parveen, Anand Surendra Tomar, Vikas, Vikas Khandola, Arun Kumar, Wazir Singh, Sudhanshu Tyagi, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sachin Shingade.
यह भी पढ़े – TAM vs HAR Dream11 Match Prediction(English)
TAM vs HAR Playing 7(Probable)
Tamil Thalaivas:
Defenders – Amit Hooda, D.Pradap, J Darshan
All-rounder-, Manjeet Chillar
Raiders- Ajay Thakur, Jasvir Singh, Sukesh Hedge
Haryana Steelers:
Defenders – Sunil, Kuldeep Singh, , Parveen, Sachin Shingade
All-rounder- Mayur Shivtarkar
Raiders- Monu Goyat, , Vikas Khandola
TAM vs HAR Dream11 Team Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda , Kuldeep Singh, Sunil सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sunil ने पिछले मैच में पांच शानदार टैंकल किए थे। वही Amit Hooda भी पिछले मैच में रंग में नजर आए थे।
All-rounder – ऑलराउंडर में Manjeet Chillar बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। Manjeet ने पिछले मैच में 8 पॉइंट अपने नाम किए थे। वो इस मैच में भी अहम भूमिका निभा सकते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Ajay Thakur, Vikash Kandola पहली पसंद रहेंगे। Ajay ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वही Vikash Kandola ने पिछले कुछ मैच अकेले दम पर पलटें है।
TAM vs HAR Dream11 Team