PAT vs HYD Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 12, 2018 11:00 pm IST|Updated on: Dec 13, 2018 1:32 pm IST
PAT vs HYD Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस|Match Preview,Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस
प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को तीन बार की चैंपियन Patna Pirates की भिड़त घरेलू टीम Telugu Titans से होगी। Telugu की टीम का यह घरेलू मैदान पर आखिरी मैच होगा। ऐसे में टीम जीत के साथ इस होम लेग का अंत करना चाहेंगी। वही Puneri Paltan को 53-36 के भारी अंतर से मात देने के बाद Patna Pirates के हौसलें कही ज्यादा बुलंद नजर आ रहे है।
Patna Pirates की टीम जोन बी में पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 17 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 9 में जीत मिली है। जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के कप्तान और स्टार रेडर Pardeep Narwal ने पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को अपना कायल बना दिया है। Pardeep ने इस सीजन के एक मैच में सबसे ज्यादा 27 पॉइंटस अपने नाम किए है।
हालांकि अगर Pardeep के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो बाकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए टीम के स्टार डिफेंडर Jaideep पिछले कुछ मैचों से बिलकुल बेदम नजर आए है।
वही दूसरी तरफ अपने घरेलू मैदान पर खेल रही Telugu Titans का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम ने सीजन की शुरुआत जरुर शानदार तरीके से की थी। लेकिन टीम पिछले कुछ मैचो से बिलकुल लय में दिखाई नहीं दी है। टीम के स्टार रेडर Rahul Chaudhari इस सीजन कुछ खास नही कर सकें है। जिसके चलते टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आया है।
हालांकि टीम का डिफेंस इस सीजन टीम की सबसे बड़ी ताकत रहा है। लेकिन रेडर का साथ नहीं मिल पाने के चलते डिफेंस भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका है।
मंजीत जानते हैं की हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है की हम प्ले-ऑफ्स के लिए क्वालीफाई करेंगे। ?#PirateHamla pic.twitter.com/nbSBR47zOf
— Patna Pirates (@PatnaPirates) December 13, 2018
MATCH DETAILS
कब – 13 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – Rajiv Gandhi Indoor Stadium, Vizag
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Patna Pirates -WLDWW
Telugu Titans -LWWLL
PAT vs HYD Team News
Telugu Titans की टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट लगातार नाकाम रहा है। टीम पिछले कुछ मैचों से रेडर को लगातार बदल रही है। ऐसे में Telugu के रेडिंग डिपार्टमेंट में इस मैच में भी बदलाव संभव है।
Kamal Singh पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। एेसे में Nilesh Salunke की टीम में वापसी हो सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PAT vs HYD SQUAD
Patna Pirates – Pardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.
Telugu Titans – Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.
जीत के 2⃣ ही मंत्र हैं, मेहनत और कड़ी मेहनत। ???#PirateHamla pic.twitter.com/HKsxfC556m
— Patna Pirates (@PatnaPirates) December 12, 2018
PAT vs HYD Playing 7(Probable)
Patna Pirates :
डिफेंडर – Vikash Kale, Ravindar Kumar, Jaideep
ऑलराउंडर- Kuldeep Singh
रेडर– Pardeep Narwal, Deepak Narwal, Manjeet
Telugu Titans:
Defenders – Abozar Mohajermighani, Anil kumar , Farhad Milaghardan
All-rounder – Vishal Bhardwaj,
Raiders – Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke
यह भी पढ़े – एेतिहासिक रिकॉर्डस का गवाह बना है प्रो कबड्डी का छठा सीजन
PAT vs HYD Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Abozar Mohajermighani, Jawahar Dagar,Jaideep सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Abozar का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में कमाल का रहा है। वही Jaideep के नाम Patna की तरफ से डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंटस दर्ज है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Vishal Bhardwaj सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Vishal ने डिफेंस में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। चोट से वापसी के उनका खेल अलग ही स्तर का रहा है।
Raiders – रेडर के तौर पर Pardeeep Narwal, Rahul Chaudhari, Manjeet अच्छे विकल्प होगें। Pardeep ने पिछले मैच में 27 रेड पॉइंटस अपने नाम किए थे। वही Manjeet ने भी इस सीजन दमदार खेल दिखाया है।