PAT vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 13, 2018 2:27 pm IST|Updated on: Oct 13, 2018 4:06 pm IST

PAT vs UP Dream11 Team Predition, Fantasy Team News, Playing 7

Patna Pirates vs Up Yoddha Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग  2018 | Patna Pirates vs Up Yoddha

प्रो कबड्डी के छठे सीजन की शुरुआत शानदार रही है.. इस सीजन खेले गए सभी मैच बेहद रोमांचक रहे है.. सीजन के आठवें दिन दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे.. पहले मुकाबलें में जहां Patna Pirates का सामना  Up Yoddha के साथ होगा.. वही दूसरे मुकाबले में Puneri Paltan के सामनें घरेलू परिस्थिती में खेल रही Haryana Steelers की चुनौती होगी..

Patna Pirates की टीम ने पहले मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबला जीत इस सीजन में वापसी कर ली है.. टीम के स्टार रेडर Pardeep Narwal ने पिछलें मुकाबले में अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था.. Deepak Narwal  और Jawahar  का पिछलें मैच में अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए राहत की बात है..

टीम को पहले मुकाबलें में खराब प्रदर्शन के चलते हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद टीम ने अगले ही मैच शानदार वापसी कर इस सीजन पहली जीत का स्वाद चखा.. टीम के रेडर डिपार्टमेंट की बात करें तो Pardeep Narwal की अगुवाई में काफी मजबूत नजर आ रहा है.. Deepak Narwal , Manjeet singh  ने भी पिछलें मुकाबलें कप्तान का भरपूर साथ निभाया था..

टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी एक बार फिर Vikash Kale ,Jawahar Dagar के कंधों पर होगी..जिनके साथ देने की जिम्मेदारी Jaideep  के ऊपर होगी जिन्होनें पिछलें मुकाबलें में टीम के लिए डिफेंस में अच्छा काम किया था..

वही बात अगर Up Yoddha की करें तो टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है.. पिछली दफा टीम को Patna Pirates के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.. ऐसे में टीम इस बार पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.. टीम के रेडर और डिफेंडर दोनों ही डिपार्टमेंट ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है..

 

MATCH DETAILS

कब – 14 अक्टूबर रात 8 बजे से

कहाँ – मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्टस, सोनीपत

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन( पिछलें पांच मैचों में)

Up Yoddha- LLWLW

Patna Pirates- WLWWW

 

PAT vs UP DREAM11 Team News

Up Yoddha-  टीम ने इस सीजन अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम प्लेइंग 7 से ज्यादा छेड़छाड़ नही करना चाहेगी.

Patna Pirates – टीम को पिछले मुकाबलें जीत मिली है, उसे देखते हुए टीम में फेरबदल की उम्मीद नही की जा रही है.

 

PAT vs UP SQUAD

UP Yoddha–  Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.

Patna PiratesPardeep Narwal(c), Deepak Narwal, Manjeet, Surender Singh, Tushar Patil, Vikas Jaglan, Manish, Vikas Kale, Ravinder Kumar, Jaideep, Vijay Kumar, Arvind Kumar, Hyunil Park, Jawahar Dagar, Kuldeep Singh, Parveen Birwal, Tae Deok Eom, Vijay.

 

PAT vs Up Playing 7(probable)

UP YoddhaRishank Devadiga(c), Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav.

Patna Pirates– Pardeep Narwal(c), Vikas Kale, Tae Deok Eom, Deepak Narwal,  Manjeet, Jaideep , Jawahar Dagar

 

PAT vs UP Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Jawahar Dagar, Nitesh Kumar, Vikash Kale काफी अच्छे विकल्प रहेंगे..jawahar ने पिछले मुकाबलें में शानदार टैंकल पॉइंट लिए थे, तो वही Nitesh डिफेंस में ट्रंप कार्ढ साबित हो सकतें है.

All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर हमारी चॉइस Sagar Krishna रहेंगे जो की इस सीजन में रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंटस दिलाते आए है, यह काफी उपयोगी साबित हो सकतें है..

Raiders – रेडर के तौर पर सबसे पहली पसंद pardeep Narwal ,Shrikant Jadav रहेंगे जो की मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखतें है..

 

PAT vs UP Dream11 Team

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article