MUM vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 15, 2018 11:01 am IST|Updated on: Nov 15, 2018 12:37 pm IST
MUM vs TAM Dream11 Team Prediction ,Fantasy Team News, Playing 7
यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview, Team News,Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज
इंटर जोन चैंलेज में गुरुवार के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम U Mumba का सामना Tamil Thalaivas के साथ होगा। U Mumba ने घरेलू मैदान पर अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आयी है। वही Tamil Thalaivas के लिए यह सीजन कुछ खास नही रहा है। Tamil कुछ मैचों में रंग में नजर आयी है। लेकिन टीम इस फॉर्म को लगातार बरकरार रखने में नाकामयाब रही है।
युवाओं से सजी U Mumba ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम रेड और डिफेंस दोनों ही विभाग में कमाल का खेली है। Siddharth Desai टीम के लिए इस सीजन वारदान साबित हुए है। अपना पहला सीजन खेल रहे Siddharth ने अबतक इस सीजन में रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस अपने नाम किए है। वही Rohit Baliyan, Darshan Kadian जैसे युवा रेडरों ने भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम के डिफेंस को कप्तान Fazel Atrachali ने आगे से लीड किया है। वही Surinder Singh, Cheralathan जैसे डिफेंडर ने कप्तान का भरपूर साथ दिया है। टीम के पास जहां मजबूत प्लेइंग 7 मौजूद है, वही टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी शानदार नजर आयी है।
Tamil की टीम इस सीजन अबतक कुछ खास नही कर पाई है। बड़े-बड़े दिग्गज और अनुभवी प्लेयरों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। टीम रेड में पॉइंटस के लिए Ajay Thakur पर जरुरत से ज्यादा निर्भर आयी है। Jasvir Singh, Sukesh Hedge जैसे रेडर टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन में नाकामयाब रहे है।
वही डिफेंस में Manjeet Chillar को छोड़ कर टीम के बाकी डिफेंडर बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। C Arun, J Darshan जैसे अनुभवी डिफेंडर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे है।
MATCH DETAILS
कब – 15 नवंबर रात 9 बजे से
कहाँ – Dome@NSCI SVP Stadium, Mumbai
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
U Mumba -WLLWW
Tamil Thalaivas -WDLLD
MUM vs TAM Team News
Siddharth Desai को पिछले मैच में आराम दिया गया था। उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नही हो सकी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
MUM vs TAM SQUAD
U Mumba Squad: Fazel Atrachali(c), Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om, Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar and Rajaguru Subramaniam
Tamil Thalaivas– Ajay Thakur(c), Manjeet Chillar, Amit Hooda, Anand, D Gopu, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, K Jayaseelan, Surjeet Singh, Athul MS, Chan Sik Park, Abhinandan Chandel, Darshan J, Vimal Raj V, Jae Min Lae, Victor Onyango.
यह भी पढ़े – DEL vs PAT Dream11 Match Prediction
MUM vs TAM Playing 7(Probable)
U Mumba:
Defenders – Fazel Atrachali, Surinder Singh, Dharmaraj Cheralathan, Rohit Rana
All-rounder- Abhishek Singh
Raiders- Rohit Baliyan, Darshan Kadian
Tamil Thalaivas:
Defenders – Amit Hooda, D.Pradap, J Darshan
All-rounder-, Manjeet Chillar
Raiders- Ajay Thakur, Jasvir Singh, Sukesh Hedge
MUM vs TAM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Surinder Singh, Amit Hooda सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Fazel ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वही Surinder Singh इस सीजन सबसे अटैंकिग डिफेंडर में से एक नजर आए है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Manjeet Chillar बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। Manjeet ने इस सीजन अपने अनुभव का बखूबी तरीके से इस्तेमाल किया है।
Raiders – रेडर में Ajay Thakur, Darshan Kadian,Jasvir Singh पहली पसंद होगे। Ajay ने जहां इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन किया है। वही युवा रेडर Darshan ने महज तीन मैचों में ही अपनी उपयोगिता साबित कर दी हैै।