MUM vs HAR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 13, 2018 12:02 pm IST|Updated on: Oct 13, 2018 12:02 pm IST
MUM vs HAR Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
U Mumba vs Haryana Steelers Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018 | U Mumba vs Haryana Steelers
प्रो कबड्डी लीग के सातवें दिन दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे..पहले मुकाबलें में जहां Telgu Titans का सामना Up Yodha से होगा.. वही दूसरे मुकाबलें में U Mumba का सामना अपने घरेलू मैदान पर खेल रही Haryana Steelers के साथ खेला जाएगा.. दोनों ही मुकाबलें मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्टस,सोनीपत में खेले जाएंगे..
Fazel Atrachali की अगुवाई में खेल रही U Mumba की टीम ने पिछलें मुकाबलें में Jaipur Pink Panthers को 39-32 से मात दी थी.. ‘टीम के लिए Siddharth Desai टीम के लिए स्टार रेडर बन कर उभरे है. वही टीम के डिफेंस ने भी शानदार खेल दिखाया है.. कप्तान Fazel ने टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाते हुए टीम को आगे से लीड किया है..
टीम ने भले ही पिछले मुकाबलें में जीत दर्ज करी हो, पर टीम Siddharth Desai पर रेड डिपार्टमेंट में कुछ ज्यादा ही निर्भर नजर आयी है.. जो टीम की एक बड़ी कमजोरी बन कर उभरी है.. Rohit Baliyan ने कोशिश भरपूर की है, पर वो मैचों में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नही रहे है..U Mumba को अगर इस जीत के सिलसिलें को बरकरार रखना है, तो टीम के और रेडरों को जिम्मेदारी ले कर टीम को मजबूती प्रदान करनी होगी..
वही दूसरी तरफ बात अगर Haryana Steeelers की करें तो टीम को Surendar Nada के रुप में बड़ा झटका लगा है, जो की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.. Surendar के जानें से टीम का डिफेंस अब काफी कमजोर नजर आ रहा है..
टीम के लिए अच्छी बात है यह है कि Monu Goyat फिट होकर मैदान पर अपना कमाल दिखा रहे है.. अपने पहले मैच में ही Monu ने शानदार 7 रेड पॉइंट लेकर अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया है.. अब U Mumba के खिलाफ जब टीम मैदान पर उतरेंगी तो टीम को घरेलू परिस्थिती का भी फायदा उठाकर हार के कर्म को तोड़ना चाहेगी..
MATCH DETAILS
कब – 13 अक्टूबर, रात 9 बजे से
कहाँ – मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्टस,सोनीपत
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
U Mumba – WDLLL
Haryana Steeelers- LLWLL
MUM vs HAR Dream11 Team News
U Mumba – पिछलें मुकाबलें में जीत के बाद टीम में कोई फेरबदल होने की उम्मीद नही की जा रही है.
Haryana Steelers- Surendar Nada पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है तो वही Monu Goyat कप्तानी का भार संभालेगें..
MUM vs HAR SQUAD
UMumba: Fazel Atrachali(c), Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar, Rajaguru Subramaniam, Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om.
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Vikash Khandola, Wazir Khan, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sudhanshu Tyagi, Sunil, Vikas, Sachin Shingade, Parveen, Kuldeep Singh,Mayur Shivtarkar, Patrick Nzau Muvai, Prateek.
MUM vs HAR Playing 7
UMumba- Fazel Atrachali(c), Rohit Baliyan, Surinder Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Dharmaraj Cheralathan, Vinod Kumar, E Subhash.
Haryana Steelers- Monu Goyat(c), Kuldeep Singh ,Naveen , Sunil ,Sachin Shingade, Mayur Shivtarkar, Vikash Kandola
MUM vs HAR Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Dharmaraj Cheralathan, Sachin Shingade काफी अच्छे विकल्प रहेंगे,Fazel ने हर मुकाबलें में अच्छे टैंकल पॉइंट लिए है ऐसें में वो एक अच्छी चॉइस हो सकते है. तो वही Dharmaraj ने भी पिछलें मुकाबलें में शानदार टैंकल पॉइंट लिए थे.
All-rounder- ऑलराउंडर के तौर पर Vinod Kumar, Kuldeep Singh काफी अच्छे विकल्प के हो सकते है जो की अपनी रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंस दिला सकतें है..
Raiders – रेडर के तौर पर Monu Goyat , Siddharth Desai, काफी अच्छे विकल्प हो सकते है जो कि अपने खेल से मैच का रुख पलटने का दम रखतें है, दोनो ही प्लेयर अपनी-अपनी टीम के अहम रेडर है..कप्तान के लिए भी यह दोनों ही प्लेयर काफी अच्छे ऑप्शन हो सकते है..
MUM vs HAR Dream11 Team