JAI vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 15, 2018 11:30 pm IST|Updated on: Dec 15, 2018 11:54 pm IST

JAI vs GUJ Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स|Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स

 

प्रो कबड्डी के छठे सीजन के सबसे मजबूत टीम Gujarat Fortune Giants का सामना घरेलू परिस्थितियों में खेल रही Jaipur Pink Panthers से होगा। Gujarat जहां प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है। वही Jaipur Pink Panthers की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीम अपने युवाओं खिलाडियों को आजमाना चाहेंगी।

 

Gujarat Fortune Giants का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम 19 मैचों में 14 जीतों के साथ दूसरें नंबर पर काबिज है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी की बाकी मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में टॉप पर रहते हुए कदम रखें। Gujarat की ताकत टीम का डिफेंस रहा है। टीम के डिफेंस का प्रदर्शन इस सीजन बेमिसाल रहा है। Parvesh Bhainswal, Sunil Kumar, Ruturaj Koravi की तिकड़ी ने बड़े से बड़े रेडर को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।

 

वही टीम की रेडिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी को Sachin ने बखूबी तरीके से निभाया है। Sachin रेड में टीम के लिए लगातार पॉइंटस लाए है। वही पिछलें कुछ मैचों में K Prapanjan ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। Mahendra Rajput ने हर अहम मौके पर टीम को पॉइंटस दिलाए है।

 

वही अपने घरेलू परिस्थितियों खेल रही Jaipur की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम ने पिछले कुछ मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया है। जिसका परिणाम भी टीम के लिए लाभदायक साबित हुआ है। Deepak Niwas Hooda का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। Deepak टीम की ओर से रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस लेकर आए है।

 

वही Sandeep Dhull और Sunil की जोड़ी ने पिछले कुछ मैचों में डिफेंस में बेहद शानदार टैकल किए है। खासतौर पर Sunil पिछले मैचों में अलग ही फॉर्म में नजर आए है।

 

MATCH DETAILS

कब – 16 दिसंबर रात 9 बजे

कहाँ – Tau Devilal Sports Complex, Panchkula

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Jaipur Pink Panthers -DLLLD

Gujarat Fortune Giants -WWWLW

 

JAI vs GUJ Team News

Gujarat की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। टीम Sunil, Parvesh Bhainswal जैसै प्लेयर को आराम दे सकती है। जिन्होने लगातार मैच खेलें है। 

Anand Patil चोटिल हो गए है।ऐसे में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

 

JAI vs GUJ SQUAD

 

Jaipur Pink Panthers: Anup Kumar(c), Mohit Chhillar, Young Chang Ko, David Shilisia J Mosambayi, Bajirao Hodage, Gangadhari Mallesh, Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal, Santhapanaselvam, Ajit Singh, Ashok Kumar, Amit Kumar, Lokesh Kaushik, K. Selvamani, N. Shiva Ramakrishna, Anand Patil, Sandeep Kumar Dhull, Sunil Siddhgavali, Brijendra Singh Chaudhary.

 

Gujarat Fortune Giants –  Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan

 

 JAI vs GUJ Playing 7(Probable)

 

Jaipur Pink Panthers:

 

Defenders –  Sandeep Dhull, Amit Kumar,Sunil Siddhgavali, Santhapanaselvam

All-rounder –  Deepak Niwas Hooda

Raiders – Anand Patil, Ajinkya Pawar

 

Gujarat Fortune Giants:

डिफेंडर Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala

ऑलराउंडर-  Sunil Kumar

रेडर Sachin, Mahendra Rajput, K Prapanjan

 

  JAI vs GUJ Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Sunil Siddhgavali, Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Sunil का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचो मे बेहद शानदार रहा है। उन्होने डिफेंस में छह से आठ पॉइंटस अपने नाम किए है।

 

All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Deepak Niwas Hooda, Sunil Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Deepak का प्रदर्शन इस सीजन बेहद कमाल का रहा है। Jaipur की तरफ से रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस उनके ही नाम है।

 

Raiders – रेडर में Sachin , K Prapanjan, Ajinkya Pawar अच्छी चॉइंस होगें। Sachin रेड में लगातार पॉइंटस लेकर आए है। वही K Prapanjan ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वही Anup की अनुपस्थिती में Ajinkya बढ़िया खेलें है।

 

Note – Gujarat Fortune Giants प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम के प्लेइंग 7 में काफी बदलाव संभव है। वही Jaipur ने भी पिछले मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया है। ऐसे में यह मैच काफी रिस्की हो सकता है। 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article