HYD vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 5, 2018 3:59 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 3:59 pm IST
HYD vs UP Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा| Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में मंगलवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में Telugu Titans का सामना Haryana Steelers से होगा। वही दूसरे मुकाबलें में Telugu Titans का सामना घरेलू टीम Up Yoddha से होगा। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Telugu Titans ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 6 मैच खेले है जिसमें टीम को 4 में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम ने इस साल एकजुट हो कर शानदार खेल दिखाया है। टीम के स्टार रेडर Rahul Chaudhari समेत अन्य रेडरों ने टीम के लिए अच्छा काम किया है। वही टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को कप्तान Vishal Bharadwaj और Abozar Mohajermighani ने साथ मिलकर बखूबी तरीके से निभाया है। टीम अबतक इस सीजन में सबसे संतुलित और मजबूत टीम के तौर पर नजर आयी है।
वही दूसरी तरफ अपने घरेलू परिस्थिती में खेल रही रही Up Yoddha का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम एकजुट होकर खेलने में नाकामयाब रही है। टीम के स्टार रेडर Rishank Devadiga अभी तक कुछ खास नही कर पाए है। हालांकि Prashant Kumar ने टीम को रेड में अच्छे पॉइंट दिलाए है पर टीम के बाकी रेडरों ने अभी तक निराश ही किया है।
टीम का डिफेंस इस सीजन बेहद कमजोर नजर आया है। Nitesh Kumar, Jeeva Kumar जैसे डिफेंडर होने के बावजूद भी टींम डिफेंस में ज्यादा कुछ नही कर पाई है। हालांकि पिछलें कुछ मैचों में टीम के खेल में सुधार देखने को मिला है, खासतौर पर टीम के डिफेंस ने टीम को कुछ राहत की सांस दी है।
MATCH DETAILS
कब – 6 नवंबर रात 9 बजे से
कहाँ – शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा
पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Telugu Titans -LWWL
Up Yoddha – DLWDL
HYD vs UP Team News
Rishank Devadiga मैट पर पूरी तरह से फिट नजर नही आए है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
यह भी पढ़े – HYD vs UP Dream11 Match Prediction(English)
HYD vs UP SQUAD
UP Yoddha– Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj, Rahul Chaudhari Ankit Beniwal, Kamal Singh , Mohsen MaghsoudlouJafari, Nilesh Salunke, , Rajnish, Rakshith ,Anuj Kumar, Farhad Rahimi Milaghardan , Sombir, Anil Kumar, C Manoj Kumar, Deeepak , Abozar Mohajermighani , Krushna Madane, Armaan , Mahendar Reddy
HYD vs UP Playing 7(Probable)
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj(c) , Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Mohsen Maghsoudlou, Farhad Milaghardan , Anil Kumar.
UP Yoddha- , Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav,Rishank Devadiga
HYD vs UP Dream11 Fantasy PIcks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Vishal Bharadwaj , Nitesh Kumar, Abozar Mohajermighani सबसे अच्छे विकल्प होगें। Vishal और Abozar ने मिल कर इस सीजन काफी पॉइंट लिए है। दोनो की जोड़ी ने सामनें वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। वही Nitesh ने इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है।
All-rounder ऑलराउंडर में Sagar krishna , Narendra अच्छे ऑप्शन होगें। Sagar ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वही Narendra पिछले कुछ मैचों से रंग में नजर आए है।
Raiders – रेडर के तौर पर Rahul Chaudhari , Prashant Kumar, Shrikant Jadhav सबसे अच्छे विकल्प नजर आते है। Prashant ने इस सीजन रेड में काफी पॉइंट अपने नाम किए है। वही Rahul का इस सीजन अभी चलना बाकी है।
HYD vs UP Dream11 Team