HYD vs TAM Dream11 Team Prediction Pro Kabbadi League 2018, Preview, Team News, Lineups
Published on: Oct 9, 2018 10:54 am IST|Updated on: Oct 9, 2018 4:54 pm IST
HYD VS TAM DREAM11 TEAM PREDICTION, FANTASY TEAM NEWS, PLAYING 11
Telugu Titans vs Tamil Thalaivas Match Preview, Team News, Lineups
Pro Kabaddi League 2018 | Telugu Titans vs Tamil Thalaivas
प्रो कबड्डी के छठे सीजन के तीसरे दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे एक तरफ जहां Dabang Delhi के सामने पिछली साल फाइनल खेलने वाली Gujarat Super Giants होगी तो वही दूसरे मुकाबलें में Telugu Titans का सामना सीजन का शानदार तरीके से आगाज करने वाली Tamil Thalaivas से होगा.दोनों ही मुकाबले काफी दिलचस्प और रोमांच से भरे होने की उम्मीद है.
बात अगर Telugu Titans की करे तो टीम में Rahul Chaudhary जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है जो की अकेले दम पर खेल को पलटने का दम रखता है टीम का प्रदर्शन पिछले साल कुछ खास नही रहा था टीम डिफेंस के क्षेत्र में बेहद कमजोर नजर आयी थी मगर इस बार टीम ने ऑक्शन के दौरान डिफेंस पर जोर देते हुए Abozar Mohajermighani ,Farhad Milaghardan जैसे प्लेयर को टीम में शामिल किया गया है टीम में अच्छे प्लेयर होने के बावजूद टीम ने अभी तक उस तरफ का प्रदर्शन नही किया था टीम इस सीजन में कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है और इस दफा टीम कप जीतने की दावेदारी में भी सबसे आगे नजर आ रही है.
दूसरी तरफ Tamil Thalaivas की टीम ने सीजन का शानदार आगाज Patna Pirates को हरा कर किया था टीम के कप्तान Ajay Thakur ने अबतक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है,Ajay Thakur ने सीजन के पहले ही मुकाबलें में सुपर 10 लगाकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया था,टीम में इस बार Manjeet Chillar, Amit Hooda ,C Arun जैसे अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण टीम का डिफेंस भी इस दफा काफी मजबूत नजर आ रहा है,जिसका नमूना टीम ने पहले ही मैच में दिखा दिया है.हालांकि टीम को दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा मगर टीम ने मैच में अच्छी वापसी कर कड़ी टक्कर दी.
MATCH DETAILS
कबः 9 अक्टूबर रात 9 बजे से
कहाँ – जवाहरलाल स्टेडियम,चेन्नेई
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Tamil Thalaivas- LDWLD
Telugu Titans- WWWLW
HYD vs TAM Dream11 Team News
Telugu Titans- टीम इस दफा काफी संतुलित नजर आ रही है, टीम ने पिछले दफा कमजोर नजर आ रहे डिफेंस को इस बार मजबूत कर टीम ट्रॉफी जीतने की रेस में भी शामिल हो गई है.टीम में किसी के चोटिल होने की खबर नही है टीम पूरी तरह से फिट है.
Tamil Thalaivas- टीम ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था मगर दूसरे मुकाबलें में टीम जीत से वंचित रह गयी टीम ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की पर जीत से दूर रह गयी,टीम में फेरबदल होने की उम्मीद कम है.
HYD vs TAM SQUADS
Telugu Titans- Vishal Bhardwaj, Rahul Chaudhari Ankit Beniwal, Kamal Singh , Mohsen MaghsoudlouJafari, Nilesh Salunke, , Rajnish, Rakshith ,Anuj Kumar, Farhad Rahimi Milaghardan , Sombir, Anil Kumar, C Manoj Kumar, Deeepak , Abozar Mohajermighani , Krushna Madane, Armaan , Mahendar Reddy
Tamil Thalaivas: Ajay Thakur(c), Sunil, Amith Hooda, Anand, Anil Kumar, Athul MS, Jasvir Singh, D Gopu, K Jayaseelan, Sukesh Hegde, Victor Onyango, Surjeet Singh), Abhinandan Chandel, Darshan J, Jae Min Lae, Chan Sik Park, Manjeet Chillar, Vimal Raj V.
HYD vs TAM Playing 7 (Probable)
Tamil Thalaivas: Ajay Thakur(c), Jasvir Singh, Amit Hooda, J Darshan, Surjeet Singh, Manjeet Chillar, C Arun.
Telugu Titans- Vishal Bhardwaj , Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Mohsen Maghsoudlou, Mahender Reddy/Armaan
HYD vs TAM DREAM11 FANTASY PICKS
Defenders_ डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda , C Arun , Abozar Mohajermighani सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगे तीनों ही प्लेयर अपने दिन हो पाने पर सामने वाली टीम को हर रेड फेल करने का दम रखते है,Amit Hooda ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपना लोहा मनवाया था तो वही C Arun ने भी उनका पूरा साथ देते नजर आते है तो वही Abozar भी सामने वाली टीम की हर रेड को नाकमायाब करने का दम रखते है.
All-rounders- ऑलराउंडर की लिस्ट में Manjeet Chilllar , Vishal Bhardwaj बेहतरीन ऑप्शन रहेगें यह खिलाड़ी रेड और डिफेंस दोनों से प्वाइंट दिला सकते है उपयोगी साबित हो सकते है.
Raiders- रेडर के तौर पर Ajay Thakur, Rahul Chaudhari सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेंगे उनकी काबिलियत पर किसी को कोई संदेह नही है क्योकि यह दोनों ही खिलाड़ी कबड्डी के बेस्ट रेडर माने जाते है.
HYD vs TAM DREAM11 FANTASY TEAMS