HYD vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 6, 2018 5:19 pm IST|Updated on: Dec 7, 2018 2:17 pm IST
HYD vs GUJ Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
तेलुगू टाइटंस बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018|तेंलुगू टाइटंस बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में शुक्रवार को पहले मुकाबलें में Telugu Titans का सामना Gujarat Fortune Giants के साथ होगा। Telugu Titans अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने मैट पर उतरेंगी तो टीम का लक्ष्य जीत से शुरुआत होगा। वही दूसरी तरफ Gujarat की टीम इस सीजन बेहद शनदार खेली है। टीम 12 जीतों के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगी।
Gujarat Fortune Giants के लिए यह सीजन लाजवाब रहा है। टीम इस सीजन एकजुट हो कर खेली है। टीम की ताकत उसका डिफेंस रहा है। जिसने टीम को लगातार जीत दिलाई है। वही टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Sachin टीम के लिए रेड के लिए लगातार पॉइंटस ले कर आए है। वही K Prapanjan ने उनका बखूबी साथ दिया है। Mahendra Rajput ने अपनी एक दो रेड में ही मैच का रुख पलट कर दिखाया है।
टीम के डिफेंड में Sunil Kumar, Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal की तिकड़ी ने इस सीजन खुद धूम मचाई है। खासतौर पर Parvesh Bhainswal ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम का खेल का स्तर इस सीजन उच्च कोटि का रहा है।
वही दूसरी तरफ Telugu Titans की टीम ने सीजन की शुरुआत बेहद शानदार की थी। लेकिन टीम पिछले कुछ मैचों बिलकुल बेदम नजर आयी है। Rahul Chaudhari का नही चल पाना टीम को इस सीजन काफी खला है। वही टीम के अन्य रेडर भी कुछ खास नही कर पाए है।
हालांकि टीम के डिफेंस ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। Abozar और कप्तान Vishal Bhardwaj की जोड़ी ने इस सीजन काफी शानदार टैकल किए है। वही टीम के बाकी डिफेंडरों ने भी अपने काम को बखूबी तरीके से निभाया है।
MATCH DETAILS
कब -7 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – Rajiv Gandhi Indoor Stadium, Vizag
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Telugu Titans -LLLWL
Gujarat Fortune Giants -WWWWD
HYD vs GUJ Team News
Gujarat की टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाती नजर आ सकती है।
HYD vs GUJ SQUAD
Telugu Titans – Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.
Gujarat Fortune Giants – Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan
HYD vs GUJ Playing 7(Probable)
Telugu Titans:
Defenders – Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Farhad Milaghardan
All-rounder – Vishal Bhardwaj,
Raiders – Rahul Chaudhari, Rakshith, Kamal Singh
Gujarat Fortune Giants:
डिफेंडर– Ruturaj Koravi, Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala
ऑलराउंडर- Sunil Kumar
रेडर– Sachin, Dong Geon Lee, K Prapanjan
HYD vs GUJ Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Parvesh Bhainswal, Ruturaj Koravi, Abozar Mohajermighani सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Parvesh ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वही Abozar ने डिफेंडर के तौर पर इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Kumar, Vishal Bhardwaj के रुप में दो अच्छे विकल्प मौजूद है। दोनों ही खिलाड़ी ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Sachin , Rahul Chaudhari पहली पसंद होगें। Sachin ने इस सीजन रेड में लगातार पॉइंटस लिए है। वही Rahul अच्छी फॉर्म में जरुर ना हो लेकिन वो अपना दिन होने पर अकेले मैच का रुख पलट सकते है।