HYD vs UP Dream11 Grand League Team|तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा
Published on: Dec 11, 2018 4:34 pm IST|Updated on: Dec 11, 2018 4:35 pm IST
HYD vs UP Dream11 Grand League Team Prediction, Fantasy Team News,Playing 7
तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा| Match preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| तेलुगू टाइटंस बनाम यूपी योद्धा
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में महज चार जीत के साथ पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर खड़ी UP Yoddha की टीम अब महज अपना सम्मान बचाने के इरादे से खेंलेगी। UP के योद्धाओं का सामना बुधवार के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम Telugu Titans से होगा। Telugu की टीम ने पिछले मैच में जीत दर्ज करके अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
दोनों ही टीमें इस सीजन में दो बार आमनें सामने हुई है। जिसमें पहली दफा Telugu Titans ने UP Yoddha को धूल चटाई थी। वही दूसरी भिड़त में UP के सूरवीर Titans पर हावी नजर आए थे। हालांकि दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का फर्क देखना को मिला है।
Telugu Titans की ताकत टीम का डिफेंस रहा है। Abozar Mohajermighani, Vishal Bhardwaj की जोड़ी ने अच्छे से अच्छे रेडर को घुटने टेकने को मजबूत किया है। वही टीम के स्टार रेडर Rahul Chaudhari का फॉर्म में सही समय पर वापिस आना टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
वही UP के लड़ाकों के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम के स्टार रेडर और कप्तान Rishank Devadiga ने टीम की लुटिया डूबने में कोई कसर नही छोड़ी है। Rishank जैसे शानदार रेडर पूरे सीजन रेड पॉइंटस के लिए तरसते नजर आए है। पिछले मैच में कप्तान पॉइंटस में अपना खाता तक नही खोल सके थें। वही टीम के डिफेंस में Nitesh Kumar ही अपनी छाप छोड़ सकें है।
MATCH DETAILS
कब – 11 दिसंबर रात 9 बजे
कहाँ – Rajiv Gandhi Indoor Stadium, Vizag
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
UP Yoddha -WLLLL
Telugu Titans -WWLLL
HYD vs UP Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
HYD vs UP SQUAD
Telugu Titans – Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.
UP Yoddha: Rishank Devadiga(c), Seong Ryeol Kim, Bhanu Pratap Tomar, Nitesh Kumar, Narender, Jeeva Kumar, Sagar B Krishna, Shrikant Jadhav, Azad Singh, Amit, Nitin Mavi, Prakshanth Kumar Rai, Pankaj, Arkam Shaikh, Rohit Kumar Choudhary, Sachin Kumar, Vishav Chaudhary, Sulieman Kabir.
.यह भी पढ़े – ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स का गवाह बना है प्रो कबड्डी का छठा सीजन
HYD vs UP Playing 7(Probable)
UP Yoddha:
Defender – Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sachin Kumar
All-rounder – Narendra
Raiders – Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav, Rishank Devadiga
Telugu Titans:
Defenders – Abozar Mohajermighani, Anil kumar , Farhad Milaghardan
All-rounder – Vishal Bhardwaj,
Raiders – Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke
HYD vs UP Dream11 Grand League Team
Team 01- Rahul का शानदार रहा है UP Yoddha के खिलाफ रिकॉर्ड।
Rahul Chaudhari
Rahul Chaudhari का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में वो शानदार टच में नजर आए है। वही आखिरी मैच में Rahul ने शानदार सुपर टेन भी लगाया था। UP Yoddha का डिफेंस वैसे भी इस सीजन बेहद कमजोर नजर आया है। ऐसे में Rahul इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।वही इस सीजन UP के खिलाफ हुई पहले मैच में भी Rahul ने 11 रेड पॉइंटस लिए थे। ऐसे में यह काफी उपयोगी साबित होगें।
Team 02- छुपे रुस्तम रहे है Sachin Kumar
Sachin Kumar
UP का यह डिफेंडर Nitesh Kumar के प्रदर्शन के आगे इस सीजन छिप गया। लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। Sachin ने पिछले मैच में भी हाई फाइव लगाते हुए 6 टैकल पॉइंटस आर्जित किए थे। Telugu से हुए इस सीजन के मैच में भी Sachin के नाम हाई फाइव दर्ज था। ऐसे में यह प्लेयर Telugu के रेडरों को दाँतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर सकता है।
Team 03 – मैच पलटने का हुनर जानतें है Nilesh Salunke
Nilesh Salunke
खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग 7 से ड्रॉप किए गए। लेकिन वापसी करते ही Telugu के लगातार हार के सिलसिले पर अंकुश लगा दिया इस रेडर ने। पिछले दो मैचों में ही बता दिया इस खिलाड़ी ने की उनकी टीम में जगह क्यो बनती है।
Team 04- बेहद कारगर साबित हो सकता है Prashant Kumar Rai पर दांव
Prashant Kumar Rai
सीजन के शुरुआत में मौका मिला और इस रेडर ने कमाल का खेल दिखाया भी। लेकिन फिर चोटिल होने के चलते काफी मैच मिस किए। लेकिन जैसे ही प्लेइंग 7 में खेलना का मौका मिला तो वही प्रदर्शन दोहराया जो शुरुआती मैचों में नजर आया था। यह खिलाड़ी इस मैच में भी बड़ी भुमिका निभा सकता है।