HAR vs GUJ Dream11 Team प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 Match Prediction, Team News

Published on: Nov 21, 2018 6:36 pm IST|Updated on: Nov 22, 2018 10:29 am IST

HAR vs GUJ Dream11 Team| हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स

Haryana Steelers vs Gujarat Fortunegiants Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018 | हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात फार्च्यूनजायंट्स

 

Match Details

Venue: TransStadia Indoor Arena

Time: 08:00 PM, IST

Date: November 22

 

HAR vs GUJ Dream11 Match Preview

प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में गुरुवार को गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स से होने वाला है. दोनों ही टीमें प्रो कबड्डी लीग की मजबूत टीमों में से एक है. लेकिन, इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन उनके क्षमता के मुताबिक खराब रहा है.

 

हरियाणा स्टीलर्स टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में चार में ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि 8 मैचों में टीम को करारी शिकस्त मिली है. मोनू गोयत का इस बार न सिर्फ प्रदर्शन खराब है. बल्कि बतौर कप्तान भी वह फ्लॉप साबित हुए हैं.

 

हालाँकि टीम के लिए संतोषजनक बात ये है कि उसके स्टार खिलाड़ी विकास कंडोला ने पिछले मैच में 15 अंक हासिल कर अपने दम पर टीम को यु मुम्बा के खिलाफ जीत दिलाई थी. इस मैच में सुनील ने डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच टैकल प्वाइंट हासिल किये थे. लिहाजा, हरियाणा स्टीलर्स की टीम टॉप पर काबिज यु मुंबा को 35-31 के अंतर से धूल चटाने में कामयाब रही थी.

वापसी को तैयार गुजरात

दूसरी ओर, अपने घर में खेल रही गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के लिए ये अहम मुकाबला होने वाला है. टीम इस बार भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, पिछले मुकाबले में गुजरात को दबंग दिल्ली ने 29-26 के अंतर से पटका था. इस मैच में सिर्फ सचिन और परवेश भैंसवाल ही अच्छा खेल दिखा सके. सचिन ने जहाँ 9 रेड अंक हासिल किये.

 

वहीं, परवेश ने पांच टैकल और एक बोनस प्वाइंट की मदद से टीम को जीत दिलाने की नाकामयाब कोशिश की थी. ये गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में पहली हार थी. अब देखने वाली बात होगी कि गुजरात की हार का क्रम आगे बढ़ता है ये फिर टीम फिर से पुरानी रंग में आ जाएगी.

Last five matches

Haryana Steelers: WLLWT

Gujarat Fortunegiants: WWTWL

 

HAR vs GUJ Dream11 Team News

Stay Tuned

 

HAR vs GUJ Full Squads

Haryana Steelers:

Monu Goyat(c), Bhuvneshwar Gaur, Patrick Nzau Muvai, Vikas Khandola, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Mayur Shivtarkar, Wazir Singh, Kuldeep Singh, Sudhanshu Tyagi, Sachin Shingade, Parveen, Sunil, Prateek, Vikas.

 

 

Gujarat Fortunegiants: 

Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan.

 

HAR vs GUJ Playing 7 :

Gujarat Fortunegiants: Sachin, Sunil Kumar, Rohit Gulia, Parvesh Bhainswal, Parvesh Bhainswal, Ruturaj Koravi, Sachin Vittala (Doubt: Mahendra Rajput)

 

Haryana Steelers: Monu Goyat, Vikas Khandola, Sunil, Naveen, Sudhanshu Tyagi, Kuldeep Singh, Parveen. (Doubt: Sachin Shingade, Mayur Shivtarkar)

 

HAR vs GUJ Dream 11 Fantasy Tips

डिफेंडर : P Bhainswal और Sunil Kumar गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के दमदार डिफेंडर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने विपक्षी रेडरों की नाक में दम कर रखा है. बता दें, परवेश और सुनील के नाम इस सीजन 39 टैकल अंक है. Ruturaj Shivaji Koravi ने भी डिफेंस में सभी को प्रभावित किया है. इनके नाम 29 टैकल प्वाइंट है. वहीं, हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से युवा Sunil के नाम 25 टैकल प्वाइंट है.

 

ऑलराउंडर : Rohit Gulia और Kuldeep Singh ही ऐसे दो ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं. जो टीम में चुनने लायक हैं. बाकी दोनों टीमों के ऑलराउंडर्स के बुरा हाल है.

 

रेडर : गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के युवा रेडर Sachin का जलवा इस सीजन भी बरकरार है. पिछले मैच में 9 अंक उन्होंने हासिल किया था. साथ ही इस सीजन उनके नाम कुल 98 प्वाइंट है. हरियाणा की तरफ से Vikash Kandola प्रो कबड्डी में छाए हुए हैं.

 

लेकिन, Monu Goyat (71 अंक)  का साथ न मिल पाने से टीम बुरी तरह हार रही है. बता दें, विकाश के नाम इस सीजन 112 अंक है. ऐसे में आप इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को भी चुन सकते हैं. Naveen भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

 

कबड्डी में हाथ आजमाते नजर आए धोनी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article