DEL vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 31, 2018 11:21 am IST|Updated on: Dec 31, 2018 11:21 am IST
DEL vs UP Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
दबंग दिल्ली बनाम यूपी योद्धा|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| दबंग दिल्ली बनाम यूपी योद्धा
DEL vs UP Match Preview
अपने दमदार डिफेंस के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली UP Yoddha और Dabang Delhi की टीम तीसरे एलिमिनेटर में एक दूसरे के आमनें-सामनें होगी।UP Yoddha ने जहां सीजन की सबसे मजबूत टीम U Mumba की टीम को पहले एलिमिनेटर में मात दी थी। तो वही Dabang Delhi ने दूसरे एलिमिनेटर में Bengal Warriors को हरा कर तीसरे एलिमिनेटर में जगह बनाई है।
यूपी का डिफेंस शानदार फॉर्म में
UP Yoddha की टीम की बात की जाए तो टीम ने पिछले सात मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। टीम का डिफेंस पिछले कुछ मुकाबलों में बेहद शानदार खेला है।
एलिमिनेटर मैच में Nitesh Kumar ने अपने टीम के रेडरों से ज्यादा पॉइंटस हासिल किए थे। वही टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी Jeeva Kumar ने पिछले मैच में दर्शाया की को बड़े मुकाबलें में अपने खेल से मैच का रुख पलटने का हुनर बखूबी जानतें है।
वही टीम के रेडर भी पिछले मैच में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए थे। खासतौर पर टीम के कप्तान Rishank Devadiga का बड़े मुकाबलें में चलना टीम के लिए अच्छी खबर है। Prashant Kumar Rai ने लगातार अपने प्रदर्शन से टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट को मजबूती दी है।
अनुभवी जोड़ी के दम पर दिल्ली ने दिखाया है दमखम
Dabang Delhi ने दूसरे एलिमिनेटर में Bengal Warriors को मात दी थी। टीम की ताकत सबसे अनुभवी डिफेंडर की जोड़ी Ravindra Pahal और Joginder Narwal ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ने मिल कर सात टैकल पॉइंटस अपने नाम किए थें।
युवा रेडर Naveen Kumar ने पिछले मैच में सुपर टेन लगाकर बताया की वो बड़े मैच में अहम योगदान देने का हुनर रखतें है। वही Chandran Ranjit का फॉर्म में वापसी करना टीम के लिए राहत की बात जरुर है।
MATCH DETAILS
कब – 31 दिसंबर रात 9 बजे
कहाँ – राजीव गांधी स्टेडियम, कोच्चि
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabang Delhi -WLDLW
UP Yoddha – WWWWW
DEL vs UP Team News
UP Yoddha की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। ऐसे में टीम अपने प्लेइंग 7 से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगी।
Dabang Delhi के ऑलराउंडर Meraj Sheykh पिछले मैच में पूरी तरीके से फिट नजर नहीं आए थे।ऐसे में उनकी स्थिती अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
DEL vs UP SQUAD
Dabang Delhi Squad – JoginderSingh Narwal(c), Khomsan Thongkham, Chandran Ranjit, Vishal, Aman Kadian, TapasPal, Naveen Kumar, Pawan Kumar Kadian, Sumit Kumar, Rajesh Narwal,Shabeer Bappu, Viraj Vishnu Langde, Satpal, Tushar Balaram Bhoir, KamalKishor Jat, Yogesh Hooda, Anil Kumar, Sidharth, Ravinder Pahal and Vishal Mane.
UP Yoddha Squad – Rishank Devadiga(c), Seong Ryeol Kim, Bhanu Pratap Tomar, Nitesh Kumar, Narender, Jeeva Kumar, Sagar B Krishna, Shrikant Jadhav, Azad Singh, Amit, Nitin Mavi, Prakshanth Kumar Rai, Pankaj, Arkam Shaikh, Rohit Kumar Choudhary, Sachin Kumar, Vishav Chaudhary, Sulieman Kabir.
DEL vs UP Playing 7 (Probable)
Dabang Delhi :
Defenders – Joginder Narwal, Ravindra Pahal, Vishal Mane
All-rounder – Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders – Naveen Kumar, Chandran Ranjit
UP Yoddha :
Defenders – Nitesh Kumar, Sachin Kumar, Jeeva kumar
All-rounder – Narendra
Raiders – Rishank Devadiga, Shrikant Jadhav, Prashant Kumar Rai
DEL vs UP Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Nitesh Kumar, Ravindra Pahal, Jeeva Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nitesh Kumar ने पिछले मैच में 8 टैकल पॉइंटस अपने नाम किए थे। वही उनके नाम इस सीजन डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंटस भी है। वही Jeeva Kumar ने अपने अनुभव की झलक पिछले मैच में बखूबी दिखाई है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Narendra अच्छे ऑप्शन होगें। Narendra को लगातार टीम में जगह मिली है। ऐसे में वो सुरक्षित विकल्प होगें। वही Meraj Sheykh पिछले मैच में फिट नजर नहीं आए थे।
Raiders – रेडर के तौर पर Naveen Kumar, Chandran Ranjit, Prashant Kumar, Rishank Devadiga सबसे अच्छे विकल्प होगें। Naveen ने पिछले मैच में शानदार सुपर टेन लगाया था। वही Rishank ने बड़े मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।