DEL vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 5, 2018 11:00 pm IST|Updated on: Dec 6, 2018 4:36 pm IST
DEL vs TAM Dream11 Team, Fantasy Team News, Playing 7
दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview,Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज
अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रही Dabang Delhi की भिड़त गुरुवार के दूसरे मुकाबलें में दिग्गजों से भरी Tamil Thalaivas से होगी। Dabang Delhi की टीम के लिए हर मैच में करो या मरो की स्थिती पैदा हो गई है। वही Tamil Thalaivas की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
दिग्गज खिलाड़ियों से सजी Tamil Thalaivas की टीम इस सीजन कुछ खास नही कर सकी है। टीम ने अपने खेलें 16 मैचों में महज 5 मैच जीते है। वही 10 मैचों में टीम का हार का सामना करना पड़ा है। टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट Ajay Thakur के ईद गिर्द ही घूमता नजर आया है। Jasvir Singh, Sukesh Hedge जैसे रेडर अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नही कर सके है। जिसके चलते Ajay अत्यधिक दबाव में नजर आए है।
वही टीम का डिफेंस भी इस सीजन कुछ खास नही कर सका है। Manjeet Chillar को छोड़ दे तो बाकी डिफेंडर अपना प्रभाव नही छोड़ सके है। C Arun, Amit Hooda, Sunil जैसे डिफेंडर अपने खेल से इंसाफ नही कर पाए है।
Dabang Delhi पिछले कुछ मैचों में रंग में नजर आई है। टीम ने अबतक अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के रेडर Naveen Kumar, Chandran Ranjit ने टीम को रेड में लगातार पॉइंटस दिलाए है। वही ऑलराउंडर Meraj Sheykh ने पिछले कुछ मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है। जिसके चलते टीम जीत की पटरी पर वापस लौटी है।
वही Delhi का डिफेंस भी पिछले कुछ मैचों में शानदार रंग में नजर आ रहा है। Ravinder Pahal और Joginder Narwal की जोड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही है। वही टीम के अन्य डिफेंडर भी अहम योगदान दे रहे है।
Namma Coach and Captain are a perfectly complementing combo of solid strategy and steadfast strength. Namma Bhaskaran Sir's tactics and Namma Ajay Thakur's precise execution lead the Thalaivas towards victory. #IdhuNammaAatam pic.twitter.com/qQ0GhmRMVd
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) December 3, 2018
MATCH DETAILS
कब – 6 दिसंबर रात 9 बजे
कहाँ – त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स, दिल्ली
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabang Delhi -WWLWL
Tamil Thalaivas – LWLWL
DEL vs TAM Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DEL vs TAM SQUAD
Dabang Delhi– Joginder Singh Narwal(c), Khomsan Thongkham, Chandran Ranjit, Vishal, Aman Kadian, Tapas Pal, Naveen Kumar, Pawan Kumar Kadian, Sumit Kumar, Rajesh Narwal, Shabeer Bappu, Viraj Vishnu Langde, Satpal, Tushar Balaram Bhoir, Kamal Kishor Jat, Yogesh Hooda, Anil Kumar, Sidharth, Ravinder Pahal and Vishal Mane.
Tamil Thailavas: Ajay Thakur(c), Jasvir Singh, Sunil, Anil Kumar, Sukesh Hegde, Victor Onyango, Anand, Darshan J, Chan Sik Park, K Jayaseelan, Athul MS, Vimal Raj V, Amit Hooda, D Gopu, Surjeet Singh, Jae Min Lae, Manjeet Chillar, Abhinandan Chandel.
Apne support mei Dabanggiri kum na hone dein! ☝??
Aaj hee apna match tickets khareedein ?https://t.co/1IPQkOgL41#TheEagles #DilBoleDilli #VivoProKabaddi pic.twitter.com/ohmsmfFdI2— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) December 5, 2018
DEL vs TAM Playing 7(Probable)
Dabang Delhi:
Defenders – Joginder Singh Narwal, Ravinder Pahal, Vishal Mane
All-rounder- Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders- Chandran Ranjit, Naveen Kumar
Tamil Thalaivas:
Defenders – Manjeet Chillar, Ponparthiban Subramanian, Anil Kumar
All-rounder- D.Pradap,
Raiders- Ajay Thakur, Jasvir Singh, Sukesh Hedge
DEL vs TAM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ravinder Pahal, Joginder Narwal, Manjeet Chillar सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Ravinder Pahal और Joginder की जोड़ी ने पिछले कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वही Manjeet Chillar पूरे सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Meraj Sheykh सबसे बेहतर विकल्प होगें। Meraj ने पिछले कुछ मैचों में बेहद कमाल का खेल दिखाया है। वो इस मैच में भी तुरुप के इक्के साबित हो सकते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Ajay Thakur, Naveen Kumar, Chandran Ranjit अच्छे ऑप्शन होगें। Ajay का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। वही Chandran Ranjit पिछले कुछ मैचों में रंग में नजर आए है। Naveen ने Delhi की तरफ से रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस लिए है।