DEL vs JAI Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 10, 2018 11:59 pm IST|Updated on: Nov 10, 2018 11:48 am IST
DEL vs JAI Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स| Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में रविवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Dabang Delhi के सामनें इस सीजन बेहद कमजोर नजर आयी Jaipur Pink Panthers होगी। वही दिन के दूसरे मैच में Haryana Steelers के सामनें घरेलू टीम U Mumba की चुनौती होगी।
Dabang Delhi की टीम इस सीजन में अबतक रंग में नजर नही आई है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 8 मैच खेले है, जिसमें टीम को मात्र 3 ही मुकाबलों में जीत नसीब हो पाई है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही एक मैच ड्रॉ रहा है। हालांकि टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए Haryana को धूल चटाई थी। टीम के युवा स्टार रेडर Naveen Kumar लगातार टीम के लिए रेड में अच्छे पॉइंट ला रहे है। वही पिछले मैच में ऑलराउंडर Meraj Sheykh की फॉर्म में वापसी टीम के लिए राहत की बात है।
टीम के डिफेंस ने पिछले मुकाबलें में मैच की दिशा और दशा दोनों को बदल दिया था। टीम के अनुभवी डिफेंडर Ravinder Pahal इस समय शानदार फॉर्म में है। वही कप्तान Joginder Narwal ने भी उनका बखूबी साथ दिया है।
दूसरी तरफ Jaipur Pink Panthers के लिए अबतक का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नही रहा है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 8 मैच खेले है, जिसमें टीम को महज 2 में ही जीत मिल पाई है। जबकि बाकी 6 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। टीम के कप्तान और स्टार रेडर Anup Kumar ने इस सीजन के 8 मैचों में मात्र 34 पॉइंट लिए है। जो की टीम की हार का बड़ा कारण रहा है।
हालांकि टीम के डिफेंस ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। पर वो टीम के लिए काफी नही रहा है। टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में 24-48 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
MATCH DETAILS
कब – 11 नवंबर रात 8 बजे से
कहाँ – Dome@NSCI SVP Stadium, Mumbai
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabang Delhi -WLLWL
Jaipur Pink Panthers – LWLLL
DEL vs JAI Team News
Nitin Rawal पिछले मैच में चोटिल होकर मैट से बाहर चलें गए थे। ऐसे में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DEL vs JAI SQUAD
Dabang Delhi K.C.: Joginder Singh Narwal(c), Kamal Kishor Jat, Meraj Sheykh, Aman Kadian, Chandran Ranjit, Naveen Kumar, Khomsan Thongkham, Pawan Kumar Kadian, Sidharth, Shabeer Bappu, Sumit Kumar, Vishal Mane, Tapas Pal, Yogesh Hooda, Satpal, Ravinder Pahal, Tushar Balaram Bhoir, Viraj Vishnu Langde, Anil Kumar, Rajesh Narwal, Vishal.
Jaipur Pink Panthers: Anup Kumar(c), Mohit Chhillar, Young Chang Ko, David Shilisia J Mosambayi, Bajirao Hodage, Gangadhari Mallesh, Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal, Santhapanaselvam, Ajit Singh, Ashok Kumar, Amit Kumar, Lokesh Kaushik, K. Selvamani, N. Shiva Ramakrishna, Anand Patil, Sandeep Kumar Dhull, Sunil Siddhgavali, Brijendra Singh Chaudhary.
DEL vs JAI Playing 7(Probable)
Dabang Delhi :
Defenders – Joginder Singh Narwal, Ravinder Pahal, Vishal Mane
All-rounder- Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders- Chandran Ranjit, Naveen Kumar
Jaipur Pink Panthers:
Defenders – Mohit Chillar, Young Chang Ko,
All-rounder- Deepak Niwas Hooda, Sandeep Kumar Dhull, (Doubt:Nitin Rawal)
Raiders- Anup Kumar, Selvamani K, Sunil Siddhgavali
DEL vs JAI Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ravinder Pahal, Mohit Chillar, Joginder Narwal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ravinder ने पिछलें मैच में शानदार टैंकल पॉइंट लिए थे। वही Mohit chillar भी डिफेंस में अच्छे पॉइंट दिलाने का माद्दा रखते है।
All-rounder– ऑलराउंडर में Deepak Niwas Hooda , Meraj Sheykh सबसे अच्छी चॉइस होगें। Meraj ने पिछलें मैच में शानदार पॉइंट लिए थे। वही Deepak ने इस सीजन रेड और डिफेंस दोनों में अच्छे पॉइंट हासिल किए है।
Raiders– रेडर के तौर पर Chandran Ranjit , Naveen Kumar, Anup Kumar पहली पसंद होगें। Naveen ने इस सीजन अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। वही Anup Kumar इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।