DEL vs JAI Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 19, 2018 2:40 pm IST|Updated on: Dec 31, 2019 12:57 pm IST
DEL vs JAI Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग2018| दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
पॉइंटस की गणना में जीत के बूते प्लेऑफ में कदम रखनें वाली DabangDelhi गुरुवार को घरेलू टीम Jaipur Pink Panthers से भिड़ेगी। Jaipur ने जहां अपने घरेलू परिस्थितियों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही Dabang Delhi की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम इस मैच में अपने दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगी।
Dabang Delhi ने इस सीजन की शुरुआत बेहद निराशाजनक की थी। लेकिन टीम अपनेहोम लेग से जीत की पटरी पर वापिस लौटी थी। टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेलें 7मैचों में महज एक में ही हार का सामना किया था।
टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। ऐसे में टीम के लिए यह मैच अब महज औपचारिकता भर होगा। हालांकि टीम के स्टार रेडर Chandran Ranjit की फॉर्म टीम के लिए एक मात्र चिंता का विषय जरुर है।
टीम की इस सीजन सबसे बड़ीताकत टीम का डिफेंस रहा है।अनुभवी खिलाड़ियों से सजा Delhi के डिफेंस ने बेहदशानदार प्रदर्शन किया है। RavindraPahal और JoginderNarwal ने मिल कर इस सीजन बेहद दमदार टैकल किए है। वही Meraj Sheykh ने ऑलराउंडर की भूमिका को बेहद शानदार तरीके से निभाया है।
वही दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी Jaipur की टीम ने अपने घरेलू लेग में बेहद शानदार खेल दिखाया है।टीम ने बड़ी से बड़ी टीम को जीत के लिए संघर्ष करने पर मजबूर किया है।
Anup Kumar की अनुपस्थिती में कप्तानी का बोझ संभाल रहे Deepak NiwasHooda ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है। वही Ajinkya Pawar का उनको पिछले कुछ मैचों में बखूबी साथ मिला है।
टीम का डिफेंस भी पिछले कुछ मैचों में लाजवाब खेला है। खासतौर पर Sunil Siddhagavli ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वो डिफेंस में छह से आठ पॉइंटस लाने में कामयाब रहें है।
https://twitter.com/DabangDelhiKC/status/1075669826880720897
MATCH DETAILS
कब – 20 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – Tau Devilal Sports Complex, Panchkula
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabang Delhi -LWWWL
Jaipur Pink Panthers – LWLDL
DEL vs JAI Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DEL vs JAI SQUAD
Jaipur Pink Panthers: Anup Kumar(c), MohitChhillar, Young Chang Ko, David Shilisia J Mosambayi, Bajirao Hodage,Gangadhari Mallesh, Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal, Santhapanaselvam, AjitSingh, Ashok Kumar, Amit Kumar, Lokesh Kaushik, K. Selvamani, N. ShivaRamakrishna, Anand Patil, Sandeep Kumar Dhull, Sunil Siddhgavali, BrijendraSingh Chaudhary.
Dabang Delhi– JoginderSingh Narwal(c), Khomsan Thongkham, Chandran Ranjit, Vishal, Aman Kadian, TapasPal, Naveen Kumar, Pawan Kumar Kadian, Sumit Kumar, Rajesh Narwal,Shabeer Bappu, Viraj Vishnu Langde, Satpal, Tushar Balaram Bhoir, KamalKishor Jat, Yogesh Hooda, Anil Kumar, Sidharth, Ravinder Pahal and Vishal Mane.
https://twitter.com/DabangDelhiKC/status/1075607604766752770
यह भी पढ़े – Pro Kabbadi League 2018: बेहद पेेचीदा है प्लेऑफ की जंग
DEL vs JAI Playing 7(Probable)
Dabang Delhi:
Defenders – Joginder Singh Narwal, Ravinder Pahal, Vishal Mane
All-rounder- Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders- Chandran Ranjit, Naveen Kumar
Jaipur Pink Panthers:
Defenders – Sandeep Dhull, Amit Kumar ,Sunil Siddhgavali, Santhapanaselvam
All-rounder – Deepak Niwas Hooda
Raiders – Gangadhari Mallesh, Ajinkya Pawar
यह भी पढ़े – मुख्य खिलाड़ियों की चोटों ने किरिकरा किया है छठे सीजन का रोमांच
DEL vs JAI Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Sandeep Dhull, Sunil Siddhagavali,Ravinder Pahal, Joginder Narwal सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Sunil ने पिछले कुछ ही मैचों में अपनीउपयोगिता को साबित किया है। वही Ravindra Pahal ने अपने अनुभव के दम पर शानदार टैकल पॉइंटस अपने नाम किए है।
All -rounder – ऑलराउंडर के तौर पर MerajSheykh, Deepak Niwas Hooda सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Meraj Sheykh ने पिछले कुछ मैचों में कमाल की फॉर्मदिखायी है। वही Deepak ने इस सीजन निंरतरता के साथ बढ़िया प्रदर्शन किया है।
Raiders – रेडर के तौर पर NaveenKumar, Ajinkya Pawar, Chandran Ranjit सबसे अच्छे विकल्प होगें। Naveen ने दिल्ली की तरफ से रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस लिए है। वही Ajinkya Pawar ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
Note – Dabang Delhi प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम इस मैच में प्लेइंग 7 में काफी बदलाव कर सकती है। कोशिश करें की Jaipur के खिलाड़ियों को अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा जगह दें।