DEL vs HYD Dream 11 Team प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 Match Preview, Team News
Published on: Dec 3, 2018 8:16 am IST|Updated on: Dec 4, 2018 3:27 pm IST
DEL vs HYD Dream 11 Team | दबंग दिल्ली बनाम तेलुगु टायटंस
DEL vs HYD Match Preview | Who Will Win Today’s Match
Pro Kabaddi League Season 6
Match Details:
Venue: Thyagraj Sports Complex, Delhi
Time-Table: 4 Dec, 2018, 8:00 PM IST
DEL vs HYD Match Preview
कल प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन चैलेंज मुकाबले में तेलुगु टायटंस और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये पहला मर्तबा होगा इस सीजन का, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. ये मैच त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. ये दिल्ली का होमग्राउंड में आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद प्रो कबड्डी लीग का कारवां वायजाग के लिए निकल पड़ेगा.
क्या चल पाएगी दिल्ली की दबंगई?
लिहाजा, दिल्ली के दबंगों की कोशिश रहेगी कि जीत के साथ इस सफर को खत्म करें. बता दें, अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली ने पुणेरी पलटन को 35-24 के अंतर से हराया. इस मैच में दबंग दिल्ली के स्टार खिलाड़ी मेराज शेखऔर नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 7-7 अंक बातें. जबकि डिफेंडर के तौर पर विशाल माने ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 टैकल अंक हासिल किये.
टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक हुए 16 मुकाबलों में दबंग दिल्ली ने सात मैचों में जीत हासिल की है. जबकि आठ में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली पुणे से सिर्फ 2 ही अंक पीछे है. पुणे के 47 अंक है तो दिल्ली के 45 में. ऐसे में अगर तेलुगु टायटंस के खिलाफ टीम जीतने में सफल होती है. तो अंक तालिका में दबंग दिल्ली टीम तीसरे नंबर पर आ जाएगी.
तेलुगु टायटंस को जीत की अदद तलाश
दूसरी ओर, तेलुगु टायटंस की टीम ग्रुप बी में पांचवें स्थान पर है. टीम ने 12 मैच खेले हैं. इस दौरान पांच में जीत मिली है. जबकि छह मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में विशाल भारद्वाज की अगुवाई में तेलुगु टायटंस की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. पिछले मैच में बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ टीम को करारी शिकस्त मिली थी.
तेलुगु टायटंस को बेंगलुरू बुल्स ने 34-26 के अंतर से हराया था. इस मैच में राहुल चौधरी और विशाल भारद्वाज ने छह-छह अंक हासिल किये थे. लेकिन, टीम को हार से नहीं टाल पाए. वैसे, आपको बता दें, इस सीजन राहुल चौधरी अपने फॉर्म में नहीं हैं. अब तक सिर्फ 90 अंक ही हासिल कर सके हैं. देखने वाली बात होगी कि इस मैच में वह अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं?
DEL vs HYD Team News
Stay Tuned
DEL vs HYD Head to Head:
दबंग दिल्ली और तेलुगु टायटंस के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान तेलुगु टायटंस को 8 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है.
Form Guide (Last Five Matches)
Dabang Delhi : W L W L L
Telugu Titans : L L L W L
DEL vs HYD Full Squad:
Dabang Delhi
Joginder Singh Narwal(c), Khomsan Thongkham, Chandran Ranjit, Vishal, Aman Kadian, Tapas Pal, Naveen Kumar, Pawan Kumar Kadian, Sumit Kumar, Rajesh Narwal, Shabeer Bappu, Viraj Vishnu Langde, Satpal, Tushar Balaram Bhoir, Kamal Kishor Jat, Yogesh Hooda, Anil Kumar, Sidharth, Ravinder Pahal and Vishal Mane.
Telugu Titans :
Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.
DEL vs HYD Probable Line Ups
Dabang Delhi
Defenders – Joginder Singh Narwal, Ravinder Pahal, Vishal Mane
All-rounder- Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders- Chandran Ranjit, Naveen Kumar
Telugu Titans
Defenders – Abozar Mohajermighani, Anil kumar, Farhad Milaghardan
All-rounder – Vishal Bhardwaj, Mohsen Maghsoudlou
Raiders – Rahul Chaudhari, Rakshith
DEL vs HYD Dream 11 Fantasy Tips
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Abozar Mohajermighani, Ravinder Pahal, Joginder Narwal सबसे बेहतर विकल्प होगें। Abozar का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। वही Ravinder और Joginder की जोड़ी ने इस सीजन बेहद कमाल के टैकल पॉइंटस अपने नाम किए है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Vishal Bhardwaj, Meraj Sheykh सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Vishal ने पिछले कुछ मैचोें में शानदार प्रदर्शन किया था। वही Meraj Sheykh इस समय बेहद कमाल की फॉर्म में है। वो इस मैच में भी तुरुप के इक्के साबित हो सकते है।
Raiders – रेडर के तौर पर Rahul Chaudhari, Naveen Kumar पहली पसंद होगें। Naveen ने इस सीजन रेड में ढ़ेरों पॉइंटस अपने नाम किए है। वही Rahul Chaudhari मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का दम रखतें है। Chandran Ranjit भी एक अच्छे विकल्प हो सकते है।