DEL vs GUJ Dream11 Team Prediction Pro Kabbadi League 2018, Preview, Team News, Lineups
Published on: Oct 8, 2018 5:05 pm IST|Updated on: Oct 8, 2018 5:09 pm IST
DEL vs GUJ DREAM11 TEAM PREDICTION, FANTASY TEAM NEWS, PLAYING 7
Dabang Delhi vs Gujarat Fortune Giants Match Preview, Team News, Lineups
Pro Kabaddi League 2018 |
प्रो कबड्डी के छठे सीजन के तीसरे दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मुकाबले में जहां Dabang Delhi का सामना पिछले साल की रनरअप रही Gujarat Fortune Giants के साथ होगा तो वही दूसरे मुकाबले में Telgu Titans का मुकाबला सीजन का शानदार आगाज करने वाली Tamil Thailavas से होगा.
Dabang Delhi का अब तक के पांच सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है टीम में कई सीजन में अच्छे प्लेयर होने के बावजूद भी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पायी है, Delhi की टीम हर साल पॉइंटस टेबल में निचले पायदान पर ही रही है,टीम का बेस्ट रैंक पहले सीजन ही थी जब टीम ने छठे नंबर पर टूर्नामेंट में समापान किया था उसके बाद से टीम नीचे ही जाती चली गयी है आखिरी सीजन टीम ग्रुप में सबसे नीचे रही और टीम का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी रहा.इस साल टीम ने कुछ अच्छे प्लेयर टीम में शामिल किए है ताकि इस छठे सीजन में टीम कुछ अलग कर के दिखा सकें टीम ने इस दफा Ravinder Pahal, Vishal Mane जैसे डिफेंडर को टीम में शामिल किया है हालांकि टीम का रेडर सेक्शन इतना मजबूत नजर नही आता है.
वही दूसरी तरफ बात अगर Gujarat Super Giants की करे तो टीम काफी संतुलित नजर आती है टीम ने पिछले साल भी फाइनल तक का सफर तय किया था टीम के पास जहां Sachin, K Prapanjan जैसे रेडर मौजूद है तो वही टीम के डिफेंस को Sunil Kumar और Parvesh Bhainswal जैसे मजबूत डिफेंडरों ने संभाल रखा है.
MATCH DETAILS
कबः 9 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – जवाहरलाल स्टेडियम, चेन्नेई
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabbang Delhi- LWLLL
Gujarat Fortune Giants- LWWWW
DEL vs GUJ Dream11 Team News
Dabang Delhi- Dabang Delhi ने इस दफा टीम के डिफेंस को मजबूती प्रदान करी है टीम इस दफा एक नई शुरुआत कर हार के लगातर सिलसिले को तोड़ को इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी.
Gujarat Fortune Giants- टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और टीम काफी बैंलस नजर आ रही है टीम ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को भी साथ जोड़ा है.टीम में किसी भी खिलाड़ी की चोटिल होने की खबर नही है,टीम का हर एक खिलाड़ी पूरी तरीके से फिट है.
DEL vs GUJ SQUADS
Dabang Delhi- Joginder Singh Narwal(c),Chandran Ranjit, Kamal Kishore Jat, Khomsan Thongkham, Naveen Kumar, Shabeer Bappu, Yogesh Hooda, Tushar Balram Bhoir, Vishal Mane, Ravinder Pahal, Satpal, Viraj Vishnu Landge, Anil kumar, Meraj sheykh, Rajesh Narwal, Siddharth, Tapas Pal, Vishal
Gujarat Fortune Giants- Sunil kumar(c), Ajay Kumar, Dharmendar, Dong Geon Lee, K Prapanjan, Lalit Chaudhary, Mahendra Ganesh Rajput, Sachin, Shubham Ashok palkar, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Vikram Kandola, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Arasan, Ruturaj Shivaji koravi, Anil, Hadi, Rohit Gulia
DEL vs GUJ Playing 7 (Probable)
Dabang Delhi- Joginder Singh(c), Chandran Ranjit, Shabeer Bappu, Vishal Mane ,Ravinder Pahal, Meraj Sheykh, Pawan kumar kadian
Gujarat Fortune Giants- Sunil kumar(c), Sachin, ,K Prapanjan, Pravesh Bhainswal, Rohit Gulia, Mahendra Rajput, Ajay Kumar
DEL VS GUJ DREAM11 FANTASY PICKS
Defenders_ डिफेंस में देखे तो काफी अच्छे विकल्प नजर आते है पर हमारी चॉइस Ravinder Pahal, Sunil Kumar, Vishal Mane होगे जो कि काफी अच्छे डिफेंडर माने जाते है. Ravinder Pahal डिफेंस में सबसे अच्छे माने जाते है वो पिछले साल भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था इसे देखते हुए वो एक अच्छी चॉइस होगे, Vishal Mane कबड्डी के अच्छे डिफेंडरों में से एक माने जाते है और वो अपना दिन होने पर सामने वाली टीम को पानी पीला सकते है
All-rounders – ऑलराउंडर की लिस्ट में Meeraj Sheykh ,Rajesh Narwal, अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है दोनों ही खिलाड़ी रेड और डिफेंस दोनों से पॉइंट दिलाने का दम रखते है.
Raiders- रेडर के तौर पर हमारी पंसद Sachin, Shabeer Bappu रहेंगे जो की अपने अकेले दम पर मैच को पलटने का दम रखते है,Sachin का पिछला सीजन कमाल का रहा था और यही वजह है कि उनकी टीम ने उनको इस दफा भी रिटेन किया है सचिन ने कई अहम मौकों पर टीम को पॉइंटस दिला जीत दिलाई थी तो वही Shabeer Bappu अपना दिन होने पर खेल को अकेले ही पलटने का दम रखतें है.
DEL vs GUJ DREAM11 FANTASY TEAMS