BLR vs UP Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 8, 2018 11:01 am IST|Updated on: Nov 8, 2018 11:01 am IST
BLR vs UP Dream11 Team Prediction,Fantasy Team News, Playing 7
बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा| Match Preview, Team News , Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुरुवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मैच में Dabang Delhi का सामना इस सीजन की सबसे कमजोर नजर आयी Haryana Steelers से होगा। दूसरे मुकाबले में Bengaluru Bulls का सामना घरेलू टीम Up Yoddha से होगा। दोनों ही मुकाबले काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Bengaluru Bulls इस सीजन की सबसे शानदार टीम के तौर पर उभरी है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 6 मैच खेले है। जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है, जबकि मात्र एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के युवा स्टार रेडर Pawan Kumar Sherawat ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सनसनी फैलाई है। वही उनका बखूबी साथ कप्तान Rohit , और Kashiling Adake ने दिया है। टीम इस सीजन की सबसे संतुलित टीम के तौर पर नजर आयी है।
टीम के डिफेंस ने एकजुट होकर शानदार खेल दिखाया है। Ashish Kumar, Mahender Singh ने डिफेंस की जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया है। टीम इस सीजन सभी टीमों पर हावी नजर आयी है। युवाओं से सजी इस टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको आर्श्चय चकित किया है।
दूसरी तरफ Up Yoddha का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम एकजुट होकर खेलने में नाकामयाब रही है जिसके चलते टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम के स्टार रेडर Rishank Devadiga ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही किया है। हालांकि Prashant Kumar ने रेड में टीम को कुछ मैचों में अच्छे पॉइंट दिलाए है। पर डिफेंस का साथ नही मिल पाने के कारण वो टीम को जीत तक नही पहुंचा सके है।
टीम के डिफेंस ने भी इस सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया है। Nitesh Kumar को छोड़ कर कोई भी डिफेंडर टीम को डिफेंस में लगातार पॉइंट नही दिला पाया है। जो की टीम की हार की एक बड़ी वजह भी रही है।
MATCH DETAILS
कब – 8 नवंबर रात 8 बजे से
कहाँ – शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काम्पलेक्स, ग्रेटर नोएडा
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengaluru Bulls – WWWLW
Up Yoddha – DDLWD
BLR vs UP Dream11 Team News
Prashant Kumar पिछले मुकाबलें में नही खेले थे।उनके खेलने को लेकर स्थिती अभी तक स्पष्ट नही हुई है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
यह भी पढ़े – BLR vs UP Dream11 Match Prediction(English)
BLR vs UP SQUAD
Bengaluru Bulls– Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum
UP Yoddha– Rishank Devadiga(c), Azad Singh, Bhanu Pratap Tomar, Prakshanth Kumar Rai, Rohit Kumar Choudhary, Shrikant Jadhav, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Jeeva Kumar, Pankaj, Nitesh Kumar, Amit, Vishav Chaudhary, Arkam Shaikh, Sachin Kumar, Narender, Seong Ryeol Kim, Sagar B Krishna.
BLR vs UP Playing 7(Probable)
Bengaluru Bulls: Rohit Kumar(c), Ashish Sangwan, Mahender Singh, Pawan Sehrawat, Jasmer Singh Gulia, Kashiling Adake, Rohit Kumar.
UP Yoddha- , Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sagar krishna, Narendra, Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav,Rishank Devadiga
BLR vs UP Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ashish Sangwan, Mahender Singh, Nitesh Kumar सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Ashish ओर Mahender की जोड़ी ने इस सीजन काफी पॉइंट हासिल किए है। वही Nitesh ने भी शानदार फॉर्म में नजर आए है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Kashiling Adake, Sagar Krishna अच्छे ऑप्शन होगे। Kashiling इस सीजन रेड और डिफेंस दोनों में ही पॉइंट लेकर आए है। वही Sagar ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Pawan Kumar ,Rishank Devdiga Rohit Kumar सबसे अच्छी चॉइस रहेंगे। Pawan ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, उनके नाम 8 सुपर रेड भी दर्ज है।