BLR vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 23, 2018 4:06 pm IST|Updated on: Nov 24, 2018 4:58 pm IST
BLR vs TAM Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
बेंगुलरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बेंगुलरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज
प्रो कबड्डी लीग के इंटर चैंलेज सप्ताह में घरेलू टीम Bengaluru Bulls का सामना अनुभवी खिलाड़ियों से भरी Tamil Thalaivas से होगा। Bengaluru का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया है। वही Tamil की टीम दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भी इस सीजन जीत के लिए जूझती नजर आयी है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर लय पाप्त करना चाहेंगी। वही Bengaluru की टीम अपना शानदार प्रदर्शऩ जारी रखना चाहेंगी।
Bengaluru Bulls इस सीजन हर टीम पर हावी नजर आयी है। टीम ने तीनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस सीजन एकजुट होकर खेलती नजर आयी है। जिसके चलते टीम ने हारी हुई बाजी को भी अपने पक्ष में कर लिया है। टीम के स्टार रेडर Pawan Sehrawat रेड में लगातार पॉइंटस लाने में कामयाब रहे है। Pawan के नाम इस सीजन 9 सुपर रेड दर्ज है। वही वो रेड में पॉइंटस के मुकाबलें में इस सीजन दूसरे नंबर पर है। Rohit Kumar, Kashling Adake ने भी रेड में अहम मौकों पर टीम को पॉइंटस दिलाए है।
वही टीम के डिफेंस ने भी इस सीजन बेहद दमदार खेल दिखाया है। Ashish Kumar और Mahendra Singh की जोड़ी ने रेडर को पॉइंटस के लिए काफी मशकत कराई है। वही Kashiling Adake ने ऑलराउंडर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है।
वही दूसरी तरफ Tamil Thalaivas का प्रदर्शन इस सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद भी टीम कॉम्बिनेशन बनानें में नाकामयाब रही है। टीम के कप्तान Ajay Thakur ने टीम को रेड में लगातार पॉइंटस दिलाए है। लेकिन उनको बाकी रेडर का साथ बिलकुल नही मिल पाया है।
वही डिफेंस में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। हालांकि Manjeet Chillar ने लगातार बेहतरीन टैकल किए है। लेकिन टीम के अन्य डिफेंडरों ने बेहद खराब खेल का प्रदर्शन किया है।
MATCH DETAILS
कब – 24 नवंबर रात 9 बजे से
कहाँ – Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Pune
BLR vs TAM Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengaluru Bulls -WLWWW
Tamil Thalaivas -LLWDL
।
BLR vs TAM SQUAD
Bengaluru Bulls– Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum
Tamil Thalaivas– Ajay Thakur(c), Manjeet Chillar, Amit Hooda, Anand, D Gopu, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, K Jayaseelan, Surjeet Singh, Athul MS, Chan Sik Park, Abhinandan Chandel, Darshan J, Vimal Raj V, Jae Min Lae, Victor Onyango
BLR vs TAM Playing 7(Probable)
Bengaluru Bulls:
Defenders – Ashish Sangwan, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary, Sandeep
All-rounder –Kashiling Adake
Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar
Tamil Thalaivas:
Defenders – Amit Hooda, D.Pradap, Ponparthiban Subramanian
All-rounder-, Manjeet Chillar
Raiders- Ajay Thakur, Jasvir Singh, Sukesh Hedge
यह भी पढ़े – DEL vs MUM Dream11 Match Prediction
BLR vs TAM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda , Ashish Sangwan, Mahendra Singh बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। Mahendra ने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। आखिरी मैच में Mahendra ने हाई फाईव लगाया था। वही Amit Hooda ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Kashiling Adake और Manjeet Chillar बेहतर चॉइस होंगे। Kashling Adake ने रेड और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। वही Manjeet ने डिफेंस में शानदार टैकल पॉइटस लिए है।
Raiders – रेडर के तौर पर Ajay Thakur, Pawan Sehrawat पहली पसंद होगें। दोनों ही रेडर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। Pawan ने इस सीजन 9 सुपर रेड लगाई है। वह एक रेड में मैच को पलटने का माद्दा रखते है।