BLR vs TAM Dream11 Team Prediction प्रो कबड्डी लीग 2018, Preview, Team News, Lineups
Published on: Oct 10, 2018 11:16 am IST|Updated on: Oct 10, 2018 12:58 pm IST
BLR vs TAM Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018 | Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas
प्रो कबड्डी के चौथे दिन दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे एक तरफ जहां Jaipur pink Panthers का सामना U Mumba से होगा तो वही दूसरे मुकाबलें में Bengaluru Bulls के सामने घरेलू परिस्थिती में खेल रही Tamil Thalaivas की चुनौती होगी.दोनों ही मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है.
Bengaluru Bulls की टीम की बात करे तो टीम ने पिछले सीजन के कप्तान Rohit kumar को रिटेन कर के उनके ऊपर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए उनको टीम की कमान सौंपी है,टीम ने Rohit के साथ-साथ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी Harish Naik,Amit Sheoran ,Sumit Malik को भी टीम में रिटेंन किया है,तो वही टीम ने डिफेंडर Mahendra Singh, Ashish Kumar Sangwan को FBM कार्ड का इस्तेमाल करके उनको टीम में शामिल किया,टीम ने मशहूर रेडर Kashiling Adake को 32 लाख में खरीद के टीम को मजबूती दी,अपने पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर शुरुआत करने वाली Bengaluru Bulls का ग्राफ सीजन दर सीजन नीचे ही जाता रहा है ऐसे में इस सीजन टीम अपनी छाप छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
बात वही अगर Tamil Thalaivas की करें तो टीम ने शुरुआत तो कमाल की थी मगर टीम अगले ही मुकाबले में टीम के खेल के स्तर नीचे हो गया Up Yodha के खिलाफ टीम ने पहले हाफ में बहुत ही खराब खेल का प्रदर्शन किया,हालांकि टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश करी पर टीम मैच को नही बचा सकी,टीम के कप्तान Ajay Thakur को छोड़ दे तो टीम के बाकी रेडर अभी तक अपने खेल से इंसाफ नही कर सकें है ऐसे में टीम जब Bengaluru के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो टीम जीत से कुछ भी कम की उम्मीद नही करेगी.
MATCH DETAILS
कबः 10 अक्टूबर रात 9 बजे से
कहाँ- जवाहरलाल स्टेडियम,चेन्नेई
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengaluru Bulls-WWWWL
Tamil Thailavas- WLWL
BLR vs TAM Dream11 Team News
Bengaluru Bulls-टीम ने पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नही किया था ऐसे में टीम इस बार पुराने कप्तान और कुछ नए चेहरों के साथ धूम मचाने मैदान में उतरेगी.टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरीके से फिट है
Tamil Thalaivas- टीम के रेडर Jasvir Singh ने पिछले दो मैचों मे कोई खास प्रदर्शन नही किया है ऐसे में टीम उनकी जगह Surjeet Singh को मौका दे सकती है जिन्होने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था.
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए.
BLR vs TAM SQUADS
Bengaluru Bulls- Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum
Tamil Thalaivas- Ajay Thakur(c), Amit Hooda, Manjeet Chillar, Anand, Chan Sik Park, Sukesh Hegde, Anil Kumar, Sunil, Jasvir Singh, D Gopu, K Jayaseelan, Athul MS, Victor Onyango, Surjeet Singh, Abhinandan Chandel, Darshan J, Jae Min Lae, Vimal Raj V.
BLR vs TAM Playing 7 (Probable)
Tamil Thalaivas: Ajay Thakur(c), Surjeet Singh, Manjeet Chillar, J Darshan, MS Athul, Amit Hooda, C Arun.
Bengaluru Bulls: Rohit Kumar(c), Ashish Kumar, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary/Br Nitesh, Jasmer Singh Gulia, Kashiling Adake.
BLR vs TAM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda, Mahendra Singh , J Darshan अच्छे विकल्प रहेंगे क्योकि पिछले मैच में Amit Hooda ने डिफेंस में कमाल का प्रदर्शन किया था और अपनी उपयोगिता का एहसास कराया था , तो वही दूसरी तरफ Mahendra Singh Bengaluru टीम के डिफेंस की जान हे.
All -rounders – ऑलराउंडर की लिस्ट में सबसे अच्छे विकल्प Manjeet Chhillar ,Jasmer Singh होगे.Manjeet ने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है,वही Jasmer Singh अपने रेड और डिफेंस से धूम मचाने को तैयार है.
Raiders- रेडर के तौर पर Ajay Thakur ,Rohit Kumar अच्छे ऑप्शन रहेगे दोनो ही टीम के कप्तान के साथ-साथ टीम के अहम रेडर है जो कि किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते है और काफी अच्छे पॉइंटस दिला सकते है.
BLR vs TAM Dream11 Fantasy Teams