BLR vs MUM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 14, 2018 11:03 am IST|Updated on: Nov 14, 2018 11:03 am IST
BLR vs MUM Dream11 Team Prediction,Fantasy Team News, Playing 7
बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुंबा|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुंबा
प्रो कबड्डी में बुधवार के दूसरे मुकबलें में इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीमें आमनें-सामनें होगी। घरेलू टीम U Mumba की टीम के सामनें Bengaluru Bulls की चुनौती होगी। दोनों ही टींमों का इस सीजन प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में यह दोनों टीम जब मैदान पर एक दूसरे के सामने होगी तो एक बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद होगी।
Bengaluru Bulls का अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम अबतक खेले अपने मैचों में हर टीम पर हावी नजर आयी है। टीम के रेडर ने जहां टीम को सही समय पर पॉइंट दिलाए है। वही डिफेंस ने भी इस सीजन अपनी छाप छोड़ी है। टीम की युवा सनसनी रेडर Pawan Kumar Sherawat टीम के लिए लगातार पॉइंट लाए है। वही Rohit Kumar, Kashiling Adake ने भी अहम मौके पर टीम को पॉइंट दिलाए है।
वही टीम के डिफेंस ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। Ashish Kumar, Mahendra Singh की जोड़ी ने टीम की डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। टीम इस सीजन की सबसे मजबूत और संतुलित टीमों में से एक नजर आयी है। टीम ने इस सीजन 7 मुकाबलें खेले है। जिसमे टीम को 6 में शानदार जीत मिली है, जबकि एक मुकाबलें में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
वही दूसरी तरफ घरेलू टीम U Mumba ने पिछले कुछ मैच आखिरी चंद मिनटों के खराब खेल के चलते गंवाए है। हालांकि टीम ने पिछले मुकाबलें में Up Yoddha को बड़े अंतर से मात दे टीम जीत की पटरी पर वापस लौट आयी है।
युवाओं से सजी इस टीम ने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है। टीम के स्टार रेडर Siddharth Desai और Rohit Baliyan टीम के लिए रेड में लगातार पॉइंट लाए है। Darshan Kadian टीम के लिए नए स्टार रेडर के तौर पर सामने आए है। वही टीम का डिफेंस भी इस सीजन गजब का खेला है।
MATCH DETAILS
कब – 14 नवंबर रात 9 बजे से
कहाँ – Dome@NSCI SVP Stadium, Mumbai
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengaluru Bulls -WWWLW
U Mumba -WLLWW
BLR vs MUM Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BLR vs MUM SQUAD
Bengaluru Bulls– Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum
U Mumba Squad: Fazel Atrachali(c), Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om, Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar and Rajaguru Subramaniam
यह भी पढ़े – BLR vs MUM Dream11 Match Prediction(English)
BLR vs MUM Playing 7(Probable)
U Mumba:
Defenders – Fazel Atrachali, Surinder Singh, Dharmaraj Cheralathan, Rohit Rana
All-rounder- Vinod Kumar
Raiders- Siddharth Desai, Darshan Kadian
Bengaluru Bulls:
Defenders – Ashish Sangwan, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary
All-rounder – Jasmer Singh Gulia, Kashiling Adake
Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar
BLR vs MUM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Ashish Sangwan, Surinder Singh सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Fazel इस पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। वही Ashish ने भी अपने टैंकल से काफी पॉइंट अपने नाम किए है।
All-rounder- ऑलराउंडर के तौर Kashiling Adake सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Kashiling रेड और डिफेंस दोनों से लगातार पॉइंट लानें में कामयाब रहे है। वो इस सीजन एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर उभरे है।
Raiders – रेडर के तौर पर Siddharth Desai, Pawan Sherawat, Rohit Kumar अच्छी चॉइंस होगें। Pawan लगभग हर मैच में सुपर 10 लगा रहे है। वही युवा Siddharth Desai इस सीजन के स्टार रेडर बन कर उभरे है।