BLR vs JAI Dream 11 Team प्रो कबड्डी लीग 2018-19 Match Preview, Team News

Published on: Dec 26, 2018 4:41 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 1:49 pm IST

BLR vs JAI Dream 11 Team | बेंगलुरू बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स 

 BLR vs JAI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Pro Kabaddi League 2018-19

Match Details:

Venue: Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium

Time-Table: 27 Dec 2018, 8:00 PM IST

 

 BLR vs JAI Match Preview

कल इंटर जोन वाइल्डकार्ड मैच में बेंगलूरू बुल्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. ये मैच कोलकाता के सुभाष चन्द्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिहाज से ये दोनों टीमों का आखिरी मैच होगा. इसके बाद बेंगलुरू बुल्स सीधे एलिमिनेटर राउंड में मैच खेलने उतरेगा.

जीत के साथ विदा लेना चाहेगी जयपुर टीम

दरअसल, टीम पहले ही एलिमिनेटर राउंड के लिए कवालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, जयपुर टीम के लिए ये सीजन का आखिरी मैच भी होगा. बता दें, जयपुर की टीम जोन ए में है. और इस ग्रुप से दिल्ली, मुंबई और गुजरात की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. तो ये मुकाबला जयपुर के लिए बस औपचारिकता है. हाँ, टीम जरुर चाहेगी कि जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लें.

 

पिछली बार बुल्स से मिली थी मात

गौर हो, पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुए थी. तो बेंगलूरू बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में जयपुर को 45-32 से पटखनी दी थी. इस मैच में बुल्स के पवन सेहरावत ने सबसे अधिक 19 अंक हासिल किये थे. वहीं, डिफेंस में महेंद्र सिंह ने पांच टैकल प्वाइंट अर्जित किये थे.

 

दीपक ने हासिल किये थे सुपर टेन

दूसरी ओर, जयपुर की तरफ से ऑलराउंडर दीपक निवास हूडा ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया था. दीपक के नाम 11 रेड अंक इस मैच में थे. लेकिन, बाकी खिलाड़ियों का साथ उन्हें नहीं मिला. जिसकी वजह से टीम हार गयी. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच में जयपुर टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेती है या फिर बुल्स का वर्चस्व जारी रहेगा.

 

BLR vs JAI Team News

Kashiling Adake पिछले दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं कर सकेें है। ऐसे में उनकी जगह टीम Jasmer Singhको मौका दे सकती है। 

 

 BLR vs JAI Full Squad

Bengaluru Bulls: 

Rohit Kumar(c), Dong Ju Hong,  Raju Lal Choudhary, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh Kashiling Adake, Anand V, Harish Naik, Gyung Tae Kim, Rohit, Sumit Singh, Ravi, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Jasmer Singh Gulia, Mahender Singh, Ashish Kumar, Pawan Kumar Sherawat, Anil, Ajay, Jawahar Vivek, Mahesh Maruti Magdum.

 

Jaipur Pink Panthers: 

Anup Kumar(c), K. Selvamani, David Shilisia, Bajirao Hodage, Gangadhari Mallesh, N. Shiva Ramakrishna, Santhapanaselvam, Ajit Singh, J Mosambayi, Sunil Siddhgavali, Amit Kumar, Anand Patil, Brijendra Singh Chaudhary, Ashok Kumar, Young Chang Ko, Lokesh Kaushik, Nitin Rawal, Mohit Chhillar, Sandeep Kumar Dhull, Deepak Niwas Hooda,

 BLR vs JAI Probable 7

Jaipur Pink Panthers:

Defenders –  Sandeep Dhull, Amit Kumar ,Sunil Siddhgavali, Santhapanaselvam

All-rounder –  Deepak Niwas Hooda

Raiders – Anand Patil, Ajinkya Pawar

 

Bengaluru Bulls:

Defenders – Ashish Sangwan, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary, Amit Sheoran

All-rounder –Kashiling Adake

Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar,

 

 BLR vs JAI Dream 11 Team Fantasy Tips

 

Defenders –  डिफेंडर के तौर पर Sandeep Dhull, Ashish Sangwan, Amit Sheron सबसे बेहतर ऑप्शन रहेगें। Sandeep के नाम Jaipur की तरफ से ़डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंटस है। वही Amit Sheron ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

 

All-rounder –  ऑलराउंडर के तौर पर Deepak Niwas Hooda सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Deepak ने इस पूरे सीजन अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। वो इस सीजन कुल अबतक 9 सुपर टेन लगा चुके है।

 

Raiders –  रेडर के तौर पर Pawan Sehrawat, Rohit Kumar, Ajinkya Pawar सबसे पहली पसंद होगें। Pawan ने पिछले मैच में भी शानदार सुपर टेन लगाया था। वही उनके  लिए यह सीजन बेहद शानदार रहा है। वही युवा रेडर Ajinkya Pawar ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article