BEN vs UP Dream 11 Team प्रो कबड्डी लीग 2018-19 Match Preview, Team News

Published on: Dec 26, 2018 5:25 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 2:56 pm IST

BEN vs UP Dream 11 Team | बंगाल वॉरियर्स  बनाम यूपी योद्धा

Bengal Warriors vs UP Yoddha Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018-19 | बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा 

 

Pro Kabaddi League 2018-19

Match Details:

Venue: Netaji Subhash Chandra Bose Indoor Stadium, Kolkata

Time-Table: 27 Dec 2018, 9:00 PM IST

 

BEN vs UP Match Preview

प्रो कबड्डी लीग के जोन बी में कल यानि 27 दिसंबर को यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ से पहले का आखिरी मुकाबला है. इसके बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीमें आपस में भिड़ेंगी. बंगाल और यूपी के बीच ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा.

 

वॉरियर्स करेंगे योद्धा का शिकार?

आपको बता दें, प्रो कबड्डी लीग के छठें सीजन में अगर किसी भी दो टीमों में सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला खेला गया है. तो वो बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा ही है. बीते दो मुकाबलों में किसी भी टीम ने जीत दर्ज नहीं की है. पिछले बार जब यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स की टीमें आपस में भिड़ी थी. तो मुकाबला 30-30 से बराबरी पर रूका था.

बीते दोनों मुकाबले रहे हैं ड्रा

इससे पहले भी जोन बी के मैच में दोनों टीमों ने 40-40 से ड्रा खेला था. इन आंकड़ों से साफ़ नजर आ रहा है कि वॉरियर्स के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा. वैसे, टूर्नामेंट में ये यूपी योद्धा के लिए करो या मरो का मैच है. टीम के इस वक्त 21 मैचों में सात जीत दस हार और चार ड्रा के साथ 52 अंक है.

यूपी योद्धा के लिए ‘करो या मरो’

वहीं, तीसरे नम्बर पर काबिज पटना पाइरेट्स के 21 मैचों में 55 अंक है. अब इस परिस्थिति में अगर यूपी योद्धा बंगाल वॉरियर्स को बड़े अंतर से हराने में कामयब होता है. और उधर, पटना पाइरेट्स को हार मिलती है. तो यूपी योद्धा की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. देखने वाली बात होगी कि इस मैच का दशा और दिशा किस ओर मुड़ता है?

 

BEN vs UP Team News

Ravindra Kumar पिछले दो मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल सकें है। ऐसे में टीम उनकी जगह Bhupendar Singh या Mahesh Goud को मौका दे सकती है। 

 

BEN vs UP Full Squad 

Bengal Warriors:

Surjeet Singh(c), Ziaur Rahman, Shrikanth Tewatia, Maninder Singh, Manoj Dhull, Rakesh Narwal, Jang Kun Lee, Mithin Kumar, Vijin Thangadurai, Amit Kumar, Mahesh Goud, Ashish Chokkar, Baldev Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Amit Nagar, Vittal Meti, Ameares Mondal, Adarsh T, Ran Singh, Bhupinder Singh.

 

UP Yoddha: 

Rishank Devadiga(c), Arkam Shaikh, Nitesh Kumar, Amit, Sachin Kumar, Vishal Chaudhary, Rohit Kumar Choudhary, Azad Singh, Prashanth Kumar Rai, Sagar B Krishna, Bhanu Pratap Tomar, Shrikant Jadhav, Jeeva Kumar, Sulieman Kabir, Nitin Mavi, Pankaj, Narender, Seong Ryeol Kim.

 

BEN vs UP Probable 7 

Bengal Warriors:

Defenders – Surjeet Singh, Baldev Singh, Ziaur Rahman

All-rounder- Ran Singh,  Ravindra Ramesh Kumawat

Raiders – Maninder Singh, Jang Kun Lee

 

UP Yoddha:

Defender – Jeeva Kumar, Nitesh Kumar, Sachin Kumar

All-rounder – Narendra

Raiders – Prashant Kumar Rai, Shrikant Jadhav, Rishank Devadiga

 

 

 

BEN vs UP Dream 11 fantasy tips

 

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Nitesh Kumar, Sachin Kumar, Baldev Singh सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Nitesh का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। वही Sachin Kumar ने पिछले कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है।

 

All-rounder  – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh सबसे बेहतर विकल्प होगें। Ran Singh ने निरंतरता के साथ हर मैच में पॉइंटस लिए है। पिछले मैच में भी वो 4 पॉइंटस अपने नाम करने में कामयाब रहे थें।

 

Raiders – रेडर के तौर पर Prashant Kumar Rai, Maninder Singh पहली पसंद होगें। Prashant ने चोट के बाद बेहद शानदार वापसी की है। वही Maninder ने पिछलें पांच मैचों में 3 में सुपर टेन अपने नाम किया है। उनके नाम Bengal की तरफ से सबसे ज्यादा रेड पॉइंटस है।

 

SDS vs MLS Dream 11 Team बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article