BEN vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 20, 2018 9:30 pm IST|Updated on: Dec 21, 2018 1:52 pm IST

BEN vs TAM Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

 बंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| बंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाज

 

 

प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने की जद्दोजहद में लगी Bengal Warriors की टीम शुक्रवार को दिग्गजों से सजी Tamil Thalaivas से भिड़ेगी। Bengal की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलनें उतरेंगी। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर पॉइंटस टेबल में अपनी स्थिती को मजबूत करना चाहेंगी। वही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी Tamil की टीम अपने बाकी मैचों में जीत दर्ज कर सीजन का अंत करना चाहेंगी।

 

Bengal Warriors की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक 16 मैच खेलें है, जिसमें टीम को 8 में जीत मिली है। जबकि 6 मुकाबलें में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की ताकत टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट का शानदार प्रदर्शन रहा है। खासतौर पर Maninder Singh इस पूरे सीजन बेहद कमाल की फॉर्म में नजर आए है। वही Ran Singh ने ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

 

हालांकि Maninder Singh पर टीम जरुरत से ज्यादा निर्भर नजर आयी है। जिसके वजह से इस सीजन टीम को कई दफा हार का सामना करना पड़ा है। टीम का डिफेंस इस सीजन काफी हद तक कमजोर नजर आया है।

 

वही दूसरी तरफ Tamil की टीम पर यह मैच कुछ खास फर्क नहीं डालेंगा। टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम अपने सीजन का अंत जरुर आखिरी मैचों में जीत के साथ करना चाहेंगी। टीम का एकजुट होकर नहीं खेल पाना ही टीम की सबसे ब़ड़ी कमजोरी साबित हुई है।

 

Ajay Thakur को छोड़ दे तो बाकी रेडर इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकें है।Sukesh Hedge,Jasvir Singh जैसे अनुभवी रेडर अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वही डिफेंस में Manjeet को छोड़ कर कोई कुछ खास नहीं कर सका है।

 

 

MATCH DETAILS

कब – 21 दिसंबर रात 8 बजे

कहाँ – नेताजी सुभाष चंद बोस स्टेडियम, कोलकता

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Bengal Warriors -WLLLW

Tamil Thalaivas -LWLLW

 

BEN vs TAM Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BEN vs TAM SQUAD

 

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.

Tamil Thailavas: Ajay Thakur(c), Jasvir Singh, Sunil, Anil Kumar, Sukesh Hegde, Victor Onyango, Anand, Darshan J, Chan Sik Park, K Jayaseelan, Athul MS, Vimal Raj V, Amit Hooda, D Gopu, Surjeet Singh, Jae Min Lae, Manjeet Chillar, Abhinandan Chandel.

 

यह भी पढ़े – Pro Kabbadi League 2018: बेहद पेचीदा है प्लेऑफ की जंग

 

BEN vs TAM Playing 7(Probable)

 

Bengal Warriors:

Defenders – Surjeet Singh, Baldev Singh ,Adarsh T

All-rounder- Ran Singh,  Ravindra Ramesh Kumawat

Raiders – Maninder Singh, Jang Kun Lee

 

Tamil Thalaivas:

Defenders –  Manjeet Chillar, Ponparthiban Subramanian, Amit Hooda

All-rounder-  D.Pradap,

Raiders- Ajay Thakur, MS Athul, Sukesh Hedge

 

 

BEN vs TAM Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders –  डिफेंडर के तौर पर Amit Hooda , Surjeet Singh, Manjeet Chillar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Amit Hooda ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार हाई फाइव लगाया हैत। वही Surjeet Singh ने पिछले मैच में 6 टैकल पॉइंटस अपने नाम किए थें। घरेलू मैदान पर वो काफी खतरनाक साबित हो सकते है।

 

All-rounder –  ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Ran Singh ने निरंतरता के साथ हर मैच में टीम को पॉइंटस दिलाए है। ऐसे में वो अच्छे विकल्प होगें।

 

Raiders –  रेडर के तौर पर Ajay Thakur, Maninder Singh पहली पसंद होगें। दोनों ही रेडर ने अपनी अपनी टीमों के लिए रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस लिए है। वही Sukesh Hedge, Jang Kun Lee भी अच्छे ऑप्शन होगें। हालांकि इनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article