BEN vs JAI Dream11 Team प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 26, 2018 10:30 pm IST|Updated on: Oct 26, 2018 6:30 pm IST
BEN vs JAI Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स | Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में शनिवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां शानदार फॉर्म में चल रही Bengal Warriors का सामना Jaipur Pink Panthers से होगा। वही दिन के दूसरे मुकाबले में घरेलू परिस्थिती में खेल रही Patna Pirates के सामने U Mumba की टीम होगी। दोनों ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Bengal की टीम की बात की जाए तो टीम ने कुल मिलाकर 4 मैच खेले है। जिसमें टीम को 2 में जीत मिली है, तो टीम को एक में हार का सामना करना पडा है, वही एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। टीम ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की मजबूती उनके स्टार रेडर Maninder Singh रहे है। जिन्होने रेड में बेहतरीन पॉइट हासिल किए है।
वही टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को कप्तान Surjeet Singh ने बखूबी तरीके से निभाया है। वही टीम के अन्य डिफेंडरों ने भी टीम के डिफेंस को मजबूती दी है। टीम इस साल काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।
दूसरी तरफ Jaipur Pink Panthers की टीम की बात करें तो टीम अपने जोन में सबसे निच्रले पायदान पर है। टीम के कप्तान Anup Kumar अभी तक अपने खेल से इंसाफ नही कर पाए है। वही टीम के बाकी रेडर भी कुछ खास नही कर पाए है। हालांकि टीम के ऑलराउंडर Nitin Rawal ने अपने खेल से जरुर प्रभावित किया है। Nitin ने रेड और डिफेंस दोनों से अहम पॉइंट लिए है।
टीम के डिफेंस की बात की जाए तो टीम के डिफेंस ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया है। टीम में मौजूद Mohit Chillar , Bajirao Hodage अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए है।
MATCH DETAILS
कब – 27 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – Patliputra Sports Complex, Patna
पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengal Warriors -LDWWL
Jaipur Pink Panthers -LLWLL
BEN vs JAI Team News
Bengal Warriors -टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद नही की जा रही है।
Jaipur Pink Panthers- टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। ऐसें में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। खासतौर पर डिफेंस में।
टीम न्यूज जानने के लिेेए जुड़े रहिए।
BEN vs JAI SQUAD
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.
Jaipur Pink Panthers– Anup Kumar(c), Ajinkya Ashok Pawar, Ajit singh, Amit kumar,Anand ,Anand Patil, David Shilisia Mosambayi, Gangadhari Mallesh, Lokesh Kaushik, Selvamani K, Sunil Siddhagavli, Bajirao Hodage,Mohit Chhillar, Young Chang Ko, Sandeep Kumar Dhull, Nitin Rawal,Brijendra Singh Chaudhary , Deepak Niwas Hooda ,N.Shiva Ramakrishna , Santhapanselvam.
BEN vs JAI Playing 7(Probable)
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Maninder Singh, Ran Singh, Shrikant Tewthia, Jang Kun-Lee, Rakesh Narwal/Bhupinder Singh, Ziaur Rahman.
Jaipur Pink Panthers– Anup Kumar(c), Young Chang ko, Sandeep Dhull, Amit Kumar ,Bajirao Hodage,Mohit Chhillar, Nitin Rawal, Deepak Niwas Hooda
BEN vs JAI Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Surjeet Singh, Mohit Chillar, Bajirao Hodage सबसे अच्छे विकल्प होगे। Surjeeet का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। तो वही Mohit Chillar अपना दिन होने पर किसी भी टीम की रेडिंग को विफल कर सकते है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh, Nitin Rawal सबसे अच्छे ऑप्शन होगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन डिफेंस और रेड दोनों में खुद को साबित करके दिखाया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Maninder Singh , Jang Kun Lee, Anup Kumar सबसे अच्छी चॉइस होगे। Maninder का प्रदर्शन अबतक इस सीजन में कमाल का रहा है। तो वही Anup Kumar इस खेल के सबसे पुराने और कामयाब खिलाडियों में से एक है।
BEN vs JAI Dream11 Team