BEN vs HYD Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 24, 2018 10:00 pm IST|Updated on: Dec 24, 2018 2:31 pm IST
BEN vs HYD Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगू टाइटंस|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगू टाइटंस
प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी Telugu Titans की टीम का सामना घरेलू टीम Bengal Warriors से होगा। Bengal की टीम ने पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार प्रदर्शन के बूते अपना प्लेऑफ का टिकट कटाया है। वही Telugu Titans की टीम की उम्मीद Bengal के प्लेऑफ में पहुंचने से बेहद कम हो गई है।
Bengal Warriors की टीम ने अपने होम लेग में अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन अबतक कुल मिलाकर 19 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 10 में जीत तो 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
Bengal की ताकत टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट का लगातार शानदार फॉर्म में रहना रहा है। जहां Maninder Singh निरंतरता के साथ रेड में पॉइंटस लाए है। वही पिछले कुछ मैचों में Jang Kun Lee, Bhupendar Singh ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।
हालांकि टीम का डिफेंस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन कर उभरा है। टीम के स्टार डिफेंडर Surjeet Singh इस सीजन बेहद खराब खेलें है। वही Baldev Singh ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद वो भी बेहद खामोश नजर आए है।
वही दूसरी तरफ Telugu Titans की टीम सीजन की शानदार शुरुआत के बाद लय से भटकी नजर आयी है। पूरे सीजन सबसे मजबूत पक्ष रहा टीम का डिफेंस भी पिछले कुछ मैचों में बेहद खराब खेला है। खासतौर पर Abozar का पिछले मुकाबलो में प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब जरुर होगा।
वही रेड विभाग में Rahul Chaudhari उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है। जिसके चलते टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट बेहद दबाव में नजर आया है। Nilesh Salunke भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहें है।
MATCH DETAILS
कब – 25 दिसंबर रात 9 बजे
कहाँ – नेताजी सुभाष चंद बोस स्टेडियम, कोलकता
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengal Warriors -LWWLL
Telugu Titans -LLWWL
BEN vs HYD Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BEN vs HYD SQUAD
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti
Telugu Titans – Vishal Bhardwaj(c), Farhad Rahimi Milaghardan, Armaan, Rajneesh, Deepak, Nilesh Salunke, Sombir Gulia, Krushna Madane, Rakshith,Anil Kumar, Ankit Beniwal, Mahender Reddy,Mohsen Maghsoudloujafari, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Rahul Chaudhari, Anuj Kumar and Kamal Singh.
The last couple of matches have been rough for him, but there's no denying that Abozar Mohajer's efforts were key in carrying our team in Season 6. Congrats on crossing the 100 point milestone in #PKL, Abozar & thanks for being an absolute #BEAST! ??#EeRanamMaadhe #TitanArmy pic.twitter.com/hW1FjKx2IH
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) December 23, 2018
BEN vs HYD Playing 7(Probable)
Bengal Warriors:
Defenders – Surjeet Singh, Baldev Singh ,Ziaur Rahman
All-rounder- Ran Singh
Raiders – Maninder Singh, Jang Kun Lee
Telugu Titans:
Defenders – Abozar Mohajermighani, Anil kumar , Farhad Milaghardan
All-rounder – Vishal Bhardwaj,
Raiders – Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke
यह भी पढ़े – Pro Kabbadi League 2018: ऐतिहासिक रिकॉर्डस का गवाह बना है प्रो कबड्डी का छठा सीजन
BEN vs HYD Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Baldev Singh, Abozar Mighani, Surjeet Singh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Surjeet Singh पिछले कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म में नजर आए है। वही Abozar का य़ह सीजन शानदार रहा है।
All -rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh, Vishal Bhardwaj सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Ran Singh इस सीजन लगातार पॉइंटस लाने में कामयाब रहें है। वही Vishal ने डिफेंस में इस सीजन बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Maninder Singh, Rahul Chaudari, Nilesh Salunke अच्छे विकल्प होगें। Maninder ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही Rahul Chaudhari भी पिछले एक दो मैचों में रंग में दिखाई दिए है।