BEN vs HAR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction,Team Preview
Published on: Dec 4, 2018 4:49 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 12:30 pm IST
BEN vs HAR Dream11Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
बंगाल वॉरियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018|बंगाल वॉरियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स
जोन बी में तीसरे नंबर पर काबिज Bengal Warriors का सामना स्टार रेडर Monu Goyat की Haryana Steelers से होगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो Bengal की टीम Haryana से कही बेहतर नजर आती है। हालांकि दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ा है।
Haryana Steelers की टीम की बात की जाए तो टीम का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने 16 मुकाबलों में महज 5 में जीत हासिल की है। जबकि 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम की स्टार रेडर Monu Goyat का नही चल पाना टीम को बहुत खला है।
Monu पर जो बड़ा दांव टीम मैनेजमेंट ने खेला था वो खोखला साबित हुआ है। हालांकि युवा रेडर Vikash Kandola ने अपने जलवा बिखरने में कोई कमी नही छोड़ी है। लेकिन बाकी रेडरों का साथ नही मिल पाने के कारण वो टीम को जीत तक नही पहुंचा सके है।
वही दूसरी तरफ Bengal Warriors की टीम अपने पिछले मैच में Bengaluru Bulls पर जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। टीम के स्टार रेडर Maninder Singh ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। Maninder के नाम इस सीजन 12 मैचों में 118 पॉइंटस दर्ज है।
वही ऑलराउंडर Ran Singh ने भी रेड और डिफेंस दोनों में अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है। हालांकि टीम का डिफेंस टीम के लिए एक चिंता का विषय जरुर है। कप्तान Surjeet Singh ने हालांकि पिछले मैच में 4 टैकल पॉइंट लेकर कुछ हद तक राहत की सांस ली होगी।
Mighty on the mat, always got each other’s back! How about a Jordaar caption to this
picture of Maninder Singh & Ran Singh?#JordaarKabaddi #AamarWarriors pic.twitter.com/UYnSPTFXsJ— Bengal Warriors (@BengalWarriors) December 3, 2018
MATCH DETAILS
कब – 5 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स, दिल्ली
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengal Warriors – LWWLL
Haryana Steelers – LWLWL
BEN vs HAR Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BEN vs HAR SQUAD
Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Bhuvneshwar Gaur, Patrick Nzau Muvai, Vikas Khandola, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Mayur Shivtarkar, Wazir Singh, Kuldeep Singh, Sudhanshu Tyagi, Sachin Shingade, Parveen, Sunil, Prateek, Vikas.
यह भी पढ़े – A major fall in the viewership of Pro Kabbadi League 2018
BEN vs HAR Playing 7(Probable)
Bengal Warriors:
Defenders – Surjeet Singh, Baldev Singh ,Adarsh T
All-rounder- Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat
Raiders – Maninder Singh, Mahesh Goud
Haryana Steelers:
Defenders – Sunil, Kuldeep Singh, Sachin Shingade
All-rounder- Mayur Shivtarkar
Raiders- Monu Goyat, , Vikas Khandola
? में दिख रहा है इनके खेल का जादू.
A man of few words and more action – Kuldeep Singh. ??#ShaanSeSteelers pic.twitter.com/payBIPWF6w
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) December 3, 2018
BEN vs HAR Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Surjeet Singh, Sunil, Kuldeep Singh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Surjeet ने पिछले मैच में शानदार चार टैकल पॉइंट लेकर फॉर्म में वापसी की है। वही kuldeep भी अच्छे डिफेंडर साबित हो सकते है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Ran Singh ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वो रेड और डिफेंस दोनों में पॉइंटस लेने का माद्दा रखतें है।
Raiders – रेडर के तौर पर Vikash Kandola, Maninder Singh पहली पसंद होगें। दोनों ही रेडर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। Monu Goyat भी एक अच्छे ऑप्शन हो सकते है। उन्होने पिछले मैच में 11 रेड पॉइंटस अपने नाम किए थे।