BEN vs DEL Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 20, 2018 8:30 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 12:36 pm IST

BEN vs  DEL Dream11 Team Prediction, Fantasy  Team News, Playing 7

बंगाल वॉरियर्स बनाम दबंग दिल्ली  Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग  2018 | बंगाल वॉरियर्स बनाम दबंग दिल्ली

 

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में रविवार को दो बड़े मुकाबलें खेलें जाएंगे। पहले मुकाबले में जहां अपने इस सीजन की फॉर्म तलाश रही Dabang Delhi का सामना सबसे मजबूत नजर आ रही Bengal Warriors से होगा। तो वही दिन के दूसरे मुकाबलें में Bengaluru  Bulls के सामने घरेलू टीम Puneri Paltan की टीम होगी।

Bengal Warriors की बात करें तो टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के रेडिंग और डिफेंस दोनों ही डिपार्टमेंट ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है।  टीम के पास रेडर के तौर पर Maninder Singh , Mahesh Gaud , Jang Kun Lee जैसे शानदार रेडर मौजूद है। जिन्होने अभी तक दोनों ही मैच में शानादार खेल का प्रदर्शन किया है।  टीम के पास इनके साथ-साथ Ran Singh , Shrikant Tewthia जैसे स्टार ऑलराउंडर भी मौजूद है।

टीम के डिफेंस की कमान संभाल रहे Surjeet Singh ने शानदार प्रदर्शन किया है।  Ran Singh , Shrikhant Tewthia  ने भी टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। टीम को इस साल ट्रॉफी के हकदारों में भी गिना जा रहा है।

वही दूसरी तरफ Dabang Delhi की टीम इस सीजन कुछ खास नही कर पाई है। टीम के ना तो रेडर चल पाए है और ना ही डिफेंस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। टीम के पास रेडर के तौर पर Chandran Ranjit, Shabeer Bappu , Pawan Kadian जैसे खिलाड़ी मौजूद है। टीम के लिए परेशानी यह है कि Chandran को छोड़ कर टीम के बाकी रेडर ने निराश किया है।

टीम के डिफेंस की बात करे तो Ravinder Pahal जैसे शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन लचर ही रहा है। कप्तान Joginder Narwal , Vishal Mane भी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए है।

 

MATCH DETAILS

कब- 21 अक्टूबर रात 8बजे से

कहाँ – श्री शिवाजी क्षत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स, पुणे

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Dabang Delhi- LWDLW

Bengal Warriors- WWWWD

 

BEN vs DEL Dream11 Team News

Dabang Delhi-  Delhi  इस सीजन अपनी फॉर्म  तलाश रही है।पिछले मैच में भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसें में टीम में कुछ बदलाव कर सकती है।

Bengal Warriors – टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम प्लेइंग 7 से छेड़छाड नही करना चाहेगी।

 

BEN vs DEL SQUAD

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.

Dabang Delhi–  Joginder Singh Narwal(c),Chandran Ranjit, Kamal Kishore Jat, Khomsan Thongkham, Naveen Kumar, Shabeer Bappu, Yogesh Hooda, Tushar Balram Bhoir, Vishal Mane, Ravinder Pahal, Satpal, Viraj Vishnu Landge, Anil kumar, Meraj sheykh, Rajesh Narwal, Siddharth, Tapas Pal, Vishal

 

BEN vs DEL Playing 7 (Probable)

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Maninder Singh, Ran Singh, Shrikant Tewthia, Jang Kun-Lee, Rakesh Narwal/Bhupinder Singh, Ziaur Rahman.

Dabang Delhi–   Joginder  Singh(c),  Chandran Ranjit,  Shabeer Bappu,  Vishal Mane ,Ravinder  Pahal, Meraj  Sheykh,  Pawan kumar kadian

 

BEN vs DEL Dream11 Fantasy Picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Surjeet Singh, Joginder Singh , Ravinder Pahal अच्छे विकल्प होगे। Ravinder  के पास अनुभव है और वो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते है। वही Surjeet  ने अपने उपयोगिता पहले ही मैच से साबित की है।

All-rounder – ऑलराउंडर में Meraj Sheykh , Ran Singh Shrikant Tewathia  हमारी चॉइस रहेगे। Shrikant ने पिछलें मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया था। तो वही Meraj  किसी भी समय खेल का रुख मोड़ने का दम रखते है।

Raiders –  रेडर के तौर पर  Maninder Singh, Chandran Ranjit , Pawan Kumar इस मैच के लिए अच्छे विकल्प हो सकते है। Maninder का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, तो वही Chandran Ranjit ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है।

 

BEN vs DEL Dream11 Team

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article