प्रो कबड़्डी के छठे सीजन में युवा रेडरों का रहा है बोलबाला

Published on: Oct 31, 2018 6:38 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 6:38 pm IST

प्रो कबड्डी के छठे सीजन में युवा रेडरों का बोलबाला रहा है। इस सीजन कुछ ऐसे युवा रेडर और डिफेंडर सामने आए जिन्हे छठे सीजन से पहले तक कोई जानता तक नही था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है युवा रेडर सिद्धार्थ देसाई और पवन कुमार शेखावात का, जिन्होने इस सीजन के चंद मैचों में ही अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

खूब चमका है सिद्धार्थ नाम का सितारा

प्रो कबड्डी के छठे सीजन में युवा रेडरों ने खूब नाम कमाया है। युवा रेडरों में अबतक सबसे ज्यादा छाप छोड़ी है यू मुंबा के लिए स्टार बनकर उभरे सिद्धार्थ देसाई ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। सिद्धार्थ ने अकेले दम पर यू मुंबा के रेडिंग डिपार्टमेंट को संभाला है। सिद्धार्थ के नाम इस सीजन में अबतक 97 रेड पॉइट दर्ज है। उनसे आगे इस सीजन में महज नितिन तोमर ही है, जिनके इस समय 102 पॉइंट है। सिद्धार्थ के नाम इस सीजन में चार सुपर रेड भी दर्ज है और वो इस सुपर रेड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। सिद्धार्थ ने अपनी लंबी कद-काठी का बखूबी तरीके से फायदा उठाया है, और अच्छे से अच्छे डिफेंडरों को पस्त किया है। छठे सीजन से पहले गुमनाम सिद्धार्थ अब यू मुंबा के रेडिंग की जान बन चुके है।

 

पवन ने फैलाई है सनसनी

पवन कुमार ने भी अपनी काबिलियत का अनूठा नमूना पेश किया है। पवन ने अपने पहले ही मुकाबलें में 20 पॉइंट लेकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद मैच दर मैच उनका खेल और आत्मविश्वास बढ़ता चला गया है। पवन के नाम इस सीजन में अबतक सिर्फ चार मैचों में 62 पॉइंट है। बेंगलुरु बुल्स के इस प्लेयर ने मात्र चार मैचों में छह दफा सुपर रेड करके तीन या उससे अधिक पॉइंट लिए है। पवन के तूफानी अवतार के चलते उनकी टीम में कई स्टार रेडर होने के बावजूद भी रेड में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रेड पॉइंट दर्ज है। पवन इस सीजन के सबसे बड़े सुपरस्टार बन कर उभरे है, उन्होने अपनी टीम और कोच के भरोसे को बिलकुल सही साबित किया है। पवन अगर इस सीजन के अंत में रेडिंग में अगर टॉप तीन में नजर आए तो किसी तरह का अचंभा नही होगा। पवन अपनी शानदार टेक्निक और फुर्ती के चलते रेड में काफी पॉइंट लिए है।

 

प्रदीप पॉइंटस किंग

पटना पाइरेट्स के कप्तान और स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी के छठे सीजन में 700 पॉइंट के आंकडे को छु लिया है। प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर लिए है, उन्होने तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी को पीछे छोड़ दिया है। प्रदीप के नाम 724 पॉइंट दर्ज है। प्रदीप ने राहुल से दो सीजन कम भी खेले है। इन दोनों के बाद अजय ठाकुर का नंबर आता है, जिनके नाम 637 पॉइट दर्ज है।

 

शानदार रहा अबतक का छठा सीजन

प्रो कबड्डी के छठे सीजन का अबतक का सफर शानदार रहा है। इस सीजन में अबतक सबसे मजबूत यू मुंबा की टीम नजर आयी है। टीम के पास जहां रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई जैसें युवा रेडर ने कमाल करके दिखाया है। वही डिफेंस में कप्तान फैजल अत्राचली ने टीम को डिफेंस में आगे से लीड किया है। पिछले सीजन की चैपिंयन पटना पाइरेट्स इस सीजन जीत के लिए तरसती नजर आयी है। वही हरियाणा और तमिल की टीम इस सीजन की सबसे कमजोर टीम बनकर उभरी है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Next Article