Pro Kabbadi League 2018: इन छह टीमों के बीच होगी प्लेऑफ की जंग
Published on: Dec 29, 2018 6:27 pm IST|Updated on: Dec 29, 2018 6:27 pm IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का आधा सफर तय हो चुका है। प्लेऑफ के लिए चली बेहद रोमांचक जंग के बाद आखिरकार प्रो कबड्डी के छठे सीजन की अंतिम छह टीमें तय हो चुकी है।
लीग के आखिरी मुकाबलें में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को मात देकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। वही पिछले तीन बार की चैंपिंयन पटना पाइरेट्स का सफर इस सीजन लीग स्टेज में समाप्त हो गया।
Always ready for a #SELFIE?#FullChargeMaadi #VivoPKL6 #BengaluruBulls #BB #Kabaddi #VivoProKabaddiLeague #Season6 #KhelKabaddi #LePanga pic.twitter.com/vAj7dhaQpI
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) December 29, 2018
यूपी योद्धा ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
प्रो कबड्डी लीग के छठें सीजन के प्लेऑफ का अंतिम छह टीमें तय हो चुकी है। दो महीने तक चली रोमांचक जंग के बाद बंगाल वॉरियर्स, यू मुंबा, गुजरात फॉर्च्यून जांयट्स, यूपी योद्धा, दंबग दिल्ली,बेंगलुरु बुल्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। वही पिछले तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स इस सीजन लीग स्टेज में भी टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
5⃣ Wins in six home-leg matches, complete domination! ??✨#TheEagles came one step closer to the playoffs. ???#DilBoleDilli #VivoProKabaddi pic.twitter.com/QkDaQKYGMf
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) December 29, 2018
लीग के आखिरी मैच में छठी टीम का फैसला होना था। जहां यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को मात देकर अपना प्लेऑफ का टिकट कटाया, और यूपी की इस जीत के साथ ही पटना की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।
तीन बार की चैंपियन टूर्नामेंट से बाहर
प्रो कबड्डी लीग के पिछले तीन सीजन अपने नाम करने वाली पटना पाइरेट्स इस सीजन लीग स्टेज में ही बाहर हो गयी। टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में गुजरात के खिलाफ मिली हार ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद कर दिए थे।
Hum saath the, hum saath hain! Yehi ek team ki khaasiyat hoti hai.
Humara play-offs ka safar aaj ke match ka result tay karega. ?#PirateHamla pic.twitter.com/04Vh0K75Rj
— Patna Pirates (@PatnaPirates) December 27, 2018
हालांकि यूपी योद्धा की हार टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकती थी। लेकिन अपने पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने वाली यूपी योद्धा की टीम ने वही लय जारी रखतें हुए बंगाल को उसी के घर में हरा कर, पटना के इस सीजन के सफर का अंत कर दिया।
पहले स्थान पर गुजरात और बेंगलुरु
प्रो कबड्डी लीग के जोन ए में चली बेहद रोमांचक जंग के बाद गुजरात फॉर्च्यून जायट्स ने यू मुंबा को पीछे छोड़ते हुए जोन ए में टॉप किया। वही जोन बी में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोन को टॉप किया। जोन में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे क्वालिफायर में प्रवेश करती है।
Guess the #Bullsquad player who inflicted this Incredible Tackle!#FullChargeMaadi #VivoPKL6 #BengaluruBulls #BB #Kabaddi #VivoProKabaddiLeague #Season6 #KhelKabaddi #LePanga pic.twitter.com/j9hJog2A9Y
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) December 29, 2018
वही, अन्य टीमों को फाइनल तक पहुंचनें के लिए एलिमिनेटर से होकर गुजरना पड़ता है।पहले एलिमिनेटर में यू मुंबा का सामना यूपी योद्धा से होगा, वही दूसरे एलिमिनेटर में दंबग दिल्ली का मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से होगा। क्वालिफायर में गुजरात की टीम के सामनें युवाओं से सजी बेंगलुरु बुल्स की चुनौती होगी।